विज्ञापन

सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की तेलुगु डेब्यू 'जटाधारा' की शूटिंग, सामने आई तस्वीरों में दिखा अनदेखा अवतार तो फैंस हुए फिदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म जटाधारा की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की तेलुगु डेब्यू 'जटाधारा' की शूटिंग, सामने आई तस्वीरों में दिखा अनदेखा अवतार तो फैंस हुए फिदा
सोनाक्षी सिन्हा ने पूरी की जटाधारा की शूटिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू डेब्यू करने वाली हैं, जिसका ऐलान उन्होंने अपकमिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर "जटाधारा" के साथ किया था. वहीं फैंस को उनका अनदेखा अवतार फर्स्ट लुक पोस्टर में देखने को मिला था. लेकिन अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया गया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की 25 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुधीर बाबू द्वारा निर्देशित "जटाधारा" का निर्देशन वेंकट कल्याण ने किया है, जिन्हें "चेड्डी गैंग तमाशा" (2023) के लिए जाना जाता है.

शिल्पा शिरोडकर अभिनीत इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो ने किया है. सोनाक्षी ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आह वन मोर डाउन!! #जटाधारा की मेरी शूटिंग खत्म हो गई है... मेरी पहली तेलुगू फिल्म... और मेरी टीम ने इस पर जान डाल दी है!!! बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया... आप सभी के देखने का इंतजार नहीं कर सकती!!! (एसआईसी) " आगे एक्ट्रेस ने अद्भुत शूटिंग अनुभव के लिए पूरी टीम को धन्यवाद कहा है. 

गौरतलब है कि महिला दिवस के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा के जटाधारा से पहले लुक को शेयर करते हुए पोस्टर पर लिखा गया, "शक्ति और शक्ति की शक्ति," जबकि पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया,"इस महिला दिवस पर #जटाधारा में शक्ति और शक्ति की किरण जगमगा रही है! 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: