
Son Of Sardaar 2 Trailer: 25 जुलाई को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार एक्टर अजय देवगन की आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, साहिल मेहता, संजय दत्त और रवि किशन जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. जबकि दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी इस फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगे. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. आइए जानते हैं कैसा है सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर...
सन ऑफ सरदार साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन उस समय अश्विनी धीर ने किया था और ये तेलुगू फिल्म मर्यादा रमन्ना का रीमेक थी. फिल्म हिट रही. सन ऑफ सरदार 2 को इसकी स्प्रिचुअल सीक्वल बताया जा रहा है और इस बार विजय कुमार अरोड़ा ने इसका निर्देशन किया है. लेकिन इस बार मेकर्स के पास कोई सुपरहिट साउथ फिल्म नहीं थी जिसका रीमेक बनाया जा सकता. तो इसकी झलक ट्रेलर में ही दिख जाती है कि फिल्म में सस्ते चुटकुले, बेसिर पैर का मजाक और बिना पटरी के दौड़ती कहानी नजर आती है. फिल्म का ये ट्रेलर बेशक हंसाने के दावे के साथ आता है, लेकिन 13 साल बाद ना तो ये सरदार जमता है और ना ही उसकी टोली. कुल मिलाकर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर बिखरा हुआ और एकदम बेतुका नजर आता है. अब हंसी के नाम पर कुछ भी तो नहीं देखा जा सकता.
फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. यह फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे. वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं