विज्ञापन

शाहरुख-सलमान के साथ दे चुका है कई हिट फिल्में, अब है मशहूर एंकर, वीडियो में दिख रहे इस बच्चे को आपने पहचाना?

फोटो में नजर आ रहे इस बच्चे ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी काम किया है और उनके लिए गाने गाए हैं.

शाहरुख-सलमान के साथ दे चुका है कई हिट फिल्में, अब है मशहूर एंकर, वीडियो में दिख रहे इस बच्चे को आपने पहचाना?
बड़ा काबिल है ये बच्चा, आज बन चुका है मशहूर एंकर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्टर्स और सिंगर्स समेत कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को बचपन से ही पर्दे पर उतार दिया था. सिनेमाई हस्तियों के बच्चे शुरुआत से ही पर्दे पर काम करते आ रहे हैं, लेकिन बड़े होकर इनमें से कुछ ही स्टार बन पाते हैं. वैसे देखा जाए तो ज्यादातर स्टार किड्स का करियर फ्लॉप ही रहा है. इनमें से किसी स्टार्स का बेटा-बेटी एक्टर्स बने हैं, तो कईयों ने सिंगिंग की राह को चुना था. इसमें एक हैं बॉलीवुड के शानदार गायक के बेटे, जो चाइल्ड एक्टर फिल्मों में काम ही नहीं बल्कि गाना भी गा चुके हैं. इस वीडियो में दिख रहा बच्चा कोई मामूली बच्चा नहीं हैं, बल्कि एक बडे़ सिंगिंग स्टार का बेटा है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस जो नाम बदलकर बनी सिंगर, 'चलो तो कट ही जाएगा सफर'...गाकर हुई मशहूर- पता है नाम?

गाना गा रहा कौन है ये बच्चा?
वीडियो में दिख रहा है बच्चा कोई और नहीं बल्कि मीठी आवाज के जादूगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण हैं, जो फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी गाते है. इस वीडियो में नन्हे आदित्य नारायण सैफ अली खान की फिल्म का हिट सॉन्ग ओले-ओले अपने ही अंदाज में गा रहे हैं. बता दें, आदित्य नारायण ने शाहरुख खान की फिल्म परदेश में काम किया था और फिल्म का देशभक्ति सॉन्ग  ये मेरा इंडिया भी गाया था. आदित्य ने शाहरुख संग फिल्म परदेस में काम किया था. आदित्य ने बतौर एक्टर भी पर्दे पर किस्मत आजमाई, लेकिन फ्लॉप साबित हुए. बता दें, आदित्य ने साल 2010 में फिल्म शापित में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर काम किया था. इसके अलावा आदित्य फिल्म रंगीला, परदेस, जब प्यार किसी से होता है (सलमान खान), और 22 डेज में काम कर चुके हैं.

होस्ट कर चुके इतने शो

आदित्य नारायण साल 2007 से अब तक सिंगिंग रियलिटी शो सारे गा गा पा चैलेंज के कई शो होस्ट कर चुके हैं. इसके अलावा एक्स फैक्टर इंडिया, एंटरटेनमेंट की रात, किचन चैंपियन, राइजिंग स्टार 3, इंडियन आइडल 11, सुपरस्टार सिंगर 2 और इंडियन आइडल 15 को होस्ट कर चुके हैं. आदित्य नारायण ज्यादातर होस्टिंग कर ही नाम काम कमा रहे हैं. आदित्य ने साल 2020 में गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी रचाई थी. इस शादी से सिंगर को एक बेटी है. बता दें, आदित्य नारायण एयरपोर्ट पर फैंस संग अनबन के चलते चर्चा में आ चुके हैं.  वहीं, हाल ही में आदित्य के पिता उदित नारायण कॉन्सर्ट में फैंस को किस करने के चलते चर्चा में आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: