टीवी से बॉलीवुड तक छा जाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया है. एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ-साथ कई टीवी कलाकारों के साथ भी मनाया. अंकिता लोखंडे के जन्मदिन पर खुद बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भी पोस्ट शेयर की. उन्होंने अंकिता को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए लिखा कि उम्मीद करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहेंगी. श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने भी रिप्लाई किया और उन्हें धन्यवाद भी कहा.
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "उस महिला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां, जो हमेशा मेरे साथ एक मजबूत समर्थन के तौर पर खड़ी रही. आपको मेरा ढेर सारा प्यार, आशा करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहेंगी और खुश रहेंगी." श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट के जवाब में अंकिता लोखंडे ने लिखा, "आप हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं दी, तो मेरी ही तरह आप भी भी एक ताकत हैं. एक ऐसा नाविक जो मुझे घर के लिए दिशा देता है. आपको मेरा ढेर सारा प्यार." अंकिता लोखंडे के लिए की गई श्वेता सिंह कीर्ति की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी साझा की थीं, जिसमें टीवी के कई कलाकार उनके साथ दिखाई दिए. अंकिता लोखंडे के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस सीरियल में उन्होंने 'अर्चना' का किरदार निभाया था. सीरियल में उनकी और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था. टीवी के अलावा अंकिता लोखंडे ने फिल्म मणिकर्णिका और बागी 3 के जरिए बॉलीवुड में भी जबरदस्त पहचान बनाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं