विज्ञापन

सिर्फ 10 दिनों में ऐश्वर्या की ननद श्वेता ने कर लिया था राज कपूर के नाती से शादी का फैसला, पापा अमिताभ ने कहा था...

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने 1997 में निखिल नंदा से शादी की. उस समय दोनों की शादी खूब चर्चा में रही और हो भी क्यों न आखिर अमिताभ बच्चन की बेटी और बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के नाती की शादी थी.

सिर्फ 10 दिनों में ऐश्वर्या की ननद श्वेता ने कर लिया था राज कपूर के नाती से शादी का फैसला, पापा अमिताभ ने कहा था...
निखिल के प्रपोज करने के 5 मिनट बाद ही श्वेता ने कहा था हां
नई दिल्ली:

Shweta Bachchan and Nikhil Nanda love Story: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने 1997 में निखिल नंदा से शादी की. उस समय दोनों की शादी खूब चर्चा में रही और हो भी क्यों न आखिर अमिताभ बच्चन की बेटी और बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के नाती की शादी थी. सिनेमा के दो बड़े परिवार इस शादी से रिश्तेदार बन गए थे. इस शादी से दोनों के दो बच्चे हुए, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा.  श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन  ध्यान खींचती है, हालांकि वह अपनी शादी औऱ प्यार पर कम ही बोलती हैं. हाल ही में श्वेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती दिखीं. 

हाल ही में, सिमी ग्रेवाल के शो से श्वेता बच्चन नंदा का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हुआ था. क्लिप में, सिमी के साथ अभिषेक बच्चन और उनके माता-पिता, अमिताभ और जया बच्चन भी थे. वीडियो में सिमी ने श्वेता से पूछा कि क्या उन्हें शुरू से पता था कि वह निखिल नंदा से शादी करेंगी. श्वेता ने 'हां' में जवाब दिया. यह पूछे जाने पर कि वह निखिल से पहली बार कहां मिलीं, श्वेता ने खुलासा किया कि वे अपने पारिवारिक मित्रों अबू जानी और संदीप खोसला के माध्यम से मिले थे. श्वेता ने आगे बताया कि जब उनके परिवार ने सोचा कि उन्हें और निखिल को मिलना चाहिए, तो उन्होंने भी ऐसा ही किया. श्वेता और निखिल मिले, बातचीत की और वे तुरंत एक-दूसरे से जुड़ गए.

श्वेता कॉलेज की छुट्टियों में घर आई थीं, वहीं निखिल एक शादी में बॉम्बे आए थे. इस तरह उनकी मुलाक़ात हुई. जब सिमी ने पूछा कि क्या उन्होंने कभी डेट किया है, तो श्वेता ने कहा कि वह निखिल के साथ कभी डेट पर नहीं गई थीं और बल्कि निखिल के प्रपोज करने से 10 दिन पहले से ही उन्हें जानती थीं. सिमी ने आगे पूछा कि क्या श्वेता ने निखिल के प्रपोजल के लिए तुरंत 'हां' कह दिया था. उन्होंने जवाब दिया कि निखिल के प्रपोजल के लिए 'हां' कहने में उन्हें पांच मिनट लगे. उन्होंने आगे बताया कि नए साल के जश्न में उनके परिवार के सभी लोग एक साथ थे और निखिल ने ही तय किया कि वह खुद श्वेता से शादी के लिए पूछेंगे. खैर, दो महीने बाद दोनों ने शादी कर ली.

अमिताभ ने दी थी ऐसी प्रतिक्रिया

बिग बी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके दामाद निखिल नंदा श्वेता के साथ खुश रहेंगे. उसी वीडियो में श्वेता बच्चन ने बताया कि जिस दिन अमिताभ बच्चन ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी शादी करने वाली है, उनकी खुशी का ठिकाना  नहीं था. बाद में बिग बी थोड़े भावुक दिखे और उन्होंने कहा कि वह श्वेता को निखिल नंदा के लिए बेस्ट वाइफ  बनते देख सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके समधी और दामाद निखिल श्वेता के साथ खुश हैं. हालांकि वीडियो देखने के बाद यूजर्स को लगा कि  श्वेता बच्चन निखिल नंदा के साथ अपनी लव स्टोरी को बताते हुए 'नाखुश' लग रही थीं. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया,लोगों ने अपनी राय शेयर की. जहां कुछ लोगों को लगा कि श्वेता थोड़ी नाखुश लग रही थीं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: