विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2022

VIDEO: श्रीराम नेने ने Madhuri Dixit संग 'तम्मा तम्मा' पर किया ब्रेक डांस, लोग बोले- डॉक्टर तो डांसिंग किंग निकले

इस वीडियो में Shriram Nene जिस तरह से ब्रेक डांस कर रहे हैं, उसे देखने के बाद सभी हैरान हैं. 

VIDEO: श्रीराम नेने ने Madhuri Dixit संग 'तम्मा तम्मा' पर किया ब्रेक डांस, लोग बोले- डॉक्टर तो डांसिंग किंग निकले
माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने का एक डांसिंग वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल हो रहे इस लेटेस्ट वीडियो में दोनों माधुरी दीक्षित के सुपरहिट सॉन्ग 'तम्मा तम्मा' पर जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं. Madhuri Dixit तो बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कही ही जाती हैं और अक्सर अपने डांस से लोगों को इम्प्रेस करती हैं, लेकिन इस डांस वीडियो में माधुरी के नहीं, बल्कि डॉक्टर नेने के डांस ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है. जी हां, इस वीडियो में Shriram Nene जिस तरह से ब्रेक डांस कर रहे हैं, उसे देखने के बाद सभी हैरान हैं. 

इस वीडियो को फिल्मफेयर के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, "जब Madhuri Dixit आपको डांस पार्टनर के रूप में मिले, तो यकीनन आप भी कुछ बेहतरीन मूव्स लेकर आएंगे. माधुरी दीक्षित के साथ बीती शाम अपनी बर्थडे पार्टी में थिरकते हुए डॉ. श्रीराम नेने". इस वीडियो में आप माधुरी दीक्षित और Shriram Nene को मैचिंग ब्लैक कलर के आउटफिट में देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि डॉक्टर नेने कैसे Tamma Tamma गाने पर अपने शानदार मूव्स दिखा रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "डॉक्टर तो डांसिंग किंग निकले", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "दोनों बहुत अडोरेबल हैं". वहीं, फैन्स 'क्यूट', 'ब्यूटीफुल', 'लवली' जैसे कमेंट्स भी वीडियो पर कर रहे हैं. कुल मिलाकर Madhuri Dixit और Shriram Nene के इस प्यारे वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com