मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) जल्द ही मां बनने वाली हैं. साथ ही इन दिनों वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और अकसर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं, हाल ही में श्रेया (Shreya Ghoshal) ने अपनी मां का 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें मां बेटी की बॉन्डिंग देखने लायक है. श्रेया ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये मां का 60वां बर्थडे. वो इतनी उम्र की लगती नहीं हैं ना? मेरी प्यारी मां.. तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो. ताकि हम एक दूसरे को यूंही प्यार करते रहें. और हां... अब तो तुम जल्दी ही नानी भी बनने वाली हो.
श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. उन्होंने अपने फैन्स को जानकारी देते हुए बोली- "अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने के लिए आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए." श्रेया घोषाल ने उद्यमी शिलादित्य मुखोपाध्याय (37) से 2015 में शादी की थी. घोषाल ने 2019 की फिल्म 'कलंक' के 'घर मोरे परदेसिया', 2018 की 'धड़क' के शीर्षक गीत, 'बाजीराव मस्तानी' (2015) से 'दीवानी मस्तानी' और 'देवदास' से 'बैरी पिया' समेत कई लोकप्रिय गीत गाये हैं.
श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की लोकप्रियता साल 2002 में आई फिल्म 'देवदास' के गाने से बढ़ी. उन्हें इस गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने इसमें सिलसिला ये चाहत का, बैरी पिया, छलक छलक, मोरे पिया और डोला रे डोला जैसे गाने गाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं