बैडमिंटन की प्रैक्टिस करतीं सायना नेहवाल और श्रद्धा कपूर.
नई दिल्ली:
अभी तक श्रद्धा कपूर सिर्फ रोमांटिक फिल्मों का ही हिस्सा बनी थीं. जल्द ही वह दाउस इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म 'हसीना' के श्रद्धा कपूर एक और बायोपिक का हिस्सा बनने वाली हैं और वह है बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल. एक तरफ श्रद्धा जहां 'हसीना' के प्रमोशन में लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह जमकर बैडमिंटन की प्रैक्टिस भी कर रही हैं. इसी बीच श्रद्धा आज सायना नेहवाल के घर उनसे मिलने पहुंचीं. श्रद्धा, सायना बनने के लिए सिर्फ बैडमिंटन ही नहीं सीख रहीं, बल्कि उनके परिवार के साथ भी घुल मिल रही हैं. सायना नेहवाल ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें श्रद्धा, सायना के डॉग टॉप्सी के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर बनेंगी 'सायना'
आप भी देखें श्रद्धा का सायना के कुत्ते के साथ यह क्यूट वीडियो.
सायना के साथ श्रद्धा बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हुए भी देखी गई हैं.
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन प्लेयर रही दीपिका पादुकोण को किसी ने नहीं दिया 'बैडमिंटन स्टार्स की बायोपिक' में रोल का ऑफर
निर्देशक अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूज करेगी. सायना और श्रद्धा अच्छी दोस्त भी हैं और इस फिल्म के लिए श्रद्धा को बैडमिंटन सीखने में काफी मदद भी मिल सकती है. श्रद्धा ने कहा कि 'साइना' उनकी अभी तक की सबसे मुश्किल फिल्म होने वाली है. श्रद्धा ने लिखा, 'फिल्म की तैयारी बहुत-बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है. यह अभी तक की मेरी सबसे कठिन फिल्म होने वाली है. मुझे शुभकामनाएं दें.' 'स्टेनली का डब्बा' और 'हवा हवाई' के निर्देशक अमोल गुप्ते 'साइना' का निर्देशन करेंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट : 'शुभ मंगल सावधान' के सितारे आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर बनेंगी 'सायना'
आप भी देखें श्रद्धा का सायना के कुत्ते के साथ यह क्यूट वीडियो.
सायना के साथ श्रद्धा बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हुए भी देखी गई हैं.
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन प्लेयर रही दीपिका पादुकोण को किसी ने नहीं दिया 'बैडमिंटन स्टार्स की बायोपिक' में रोल का ऑफर
निर्देशक अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूज करेगी. सायना और श्रद्धा अच्छी दोस्त भी हैं और इस फिल्म के लिए श्रद्धा को बैडमिंटन सीखने में काफी मदद भी मिल सकती है. श्रद्धा ने कहा कि 'साइना' उनकी अभी तक की सबसे मुश्किल फिल्म होने वाली है. श्रद्धा ने लिखा, 'फिल्म की तैयारी बहुत-बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है. यह अभी तक की मेरी सबसे कठिन फिल्म होने वाली है. मुझे शुभकामनाएं दें.' 'स्टेनली का डब्बा' और 'हवा हवाई' के निर्देशक अमोल गुप्ते 'साइना' का निर्देशन करेंगे.
VIDEO: स्पॉटलाइट : 'शुभ मंगल सावधान' के सितारे आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं