
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर गाना गाते हुए
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके शूट के लिए दोनों ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं, जिसका एक वीडियो श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में देर रात श्रद्धा कपूर और राजकुमार देर रात शाहरुख का गाना 'दिल से' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, राजकुमार को पहली बार ऑफ स्क्रीन ऐसे गाते-नाचते हुए देखा गया. वहीं श्रद्धा कपूर भी उनका साथ देते हुए नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग पर बोले, 'मेरा विश्वास कीजिए...'
बता दें कि फिल्म 'स्त्री' में कई सीन्स रात के हैं, जिसकी शूटिंग भोपाल में की जा रही है. श्रद्धा और राजकुमार पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म करते हुए दिखाई देंगे. यह फिल्म अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि लेखक व प्रोड्यूसर राजकुमार निदिमोरु और कृष्णा डीके एक साथ कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
आईएएनएस से बात करते हुए राजकुमार ने कहा था कि श्रद्धा इस फिल्म के लिए काफी लगन के साथ मेहनत कर रही हैं. इससे पहले राजकुमार राव ने 'स्त्री' फिल्म के लोकेशन की फोटो शेयर की थी, जोकि काफी डरावनी भी लग रही थी.
VIDEO: स्पॉटलाइट में राजकुमार राव से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग पर बोले, 'मेरा विश्वास कीजिए...'
बता दें कि फिल्म 'स्त्री' में कई सीन्स रात के हैं, जिसकी शूटिंग भोपाल में की जा रही है. श्रद्धा और राजकुमार पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म करते हुए दिखाई देंगे. यह फिल्म अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि लेखक व प्रोड्यूसर राजकुमार निदिमोरु और कृष्णा डीके एक साथ कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
आईएएनएस से बात करते हुए राजकुमार ने कहा था कि श्रद्धा इस फिल्म के लिए काफी लगन के साथ मेहनत कर रही हैं. इससे पहले राजकुमार राव ने 'स्त्री' फिल्म के लोकेशन की फोटो शेयर की थी, जोकि काफी डरावनी भी लग रही थी.
VIDEO: स्पॉटलाइट में राजकुमार राव से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं