बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो खूब वायरल भी हो रहा है. दरअसल, नौसेना में शामिल सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी (Sub Lt. Shivangi) ने इतिहास रच दिया है और भारत की पहली महिला नौसैनिक पायलट (Women Naval Pilot) बनी हैं. देश भर से शिवांगी को बधाइयां मिल रही हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शिवांगी को ट्वीट करके बधाई दी और उन्हें देश का गर्व बताया.
अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है Video
Well done! Sub Lt. #Shivangi, of @indiannavy, from Muzaffarpur, Bihar. She has created history by becoming the FIRST naval woman pilot. She will be flying the Dornier surveillance aircraft of the Indian Navy. India ???????? is proud of your achievement in the country's armed forces &
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 3, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'शाबाश शिवांगी (Shivangi). यह मुजफ्फरपुर, बिहार से हैं. इन्होंने पहली महिला नौसैनिक पायलट बनकर इतिहास रच दिया है. वह भारतीय नौसेना के डोर्नियर निगरानी विमान को उड़ाएंगी. देश की सशस्त्र सेना में आपकी उपलब्धि पर भारत को गर्व है और वह भी महिला सश्कितकरण के जमाने में. भगवान का आशीर्वाद बना रहे. आने वाले जीवन के लिए तुम्हें बहुत सारी शक्ति मिले.'
that too in the era of #WomenEmpowerment. Kudos! God Bless! More power to you in your bright future ahead.#IndianNavy#WomanPilot#WomenEmpowerment
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 3, 2019
शिवांगी (Shivangi) के पिता हरिभूषण ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ''हम बेहद साधारण पृष्ठठभूमि से आते हैं, आज हमारी बेटी ने हमें इतना नाम दिलाया है. हमें हमारी बेटी पर बहुत गर्व है. मुझे लगता है बेटियां जो चाहती हैं उन्हें वो करने देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.'' बता दें कि शिवांगी का परिवार बिहार के मुजफ्फरपुर के पास के एक गांव का रहने वाला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं