बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) जल्द ही सुपरहिट फिल्म 'हंगामा (Hangama)' के सीक्वल 'हंगामा 2 (Hangama 2)' में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल के अलावा जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी (Meezaan Jaffery) और एक्ट्रेस प्रनिता सुभाष मुख्य किरदार में नजर आएंगे. कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. 'हंगामा 2' के पोस्ट को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
करीना कपूर सोफे पर बैठी थीं, तभी अक्षय कुमार ने लगा दी छलांग और फिर...देखें Video
बता दें, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आखिरी बार सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म 'ढिश्कियाऊं' में नजर आईं थी. वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने फिल्म 'हंगामा 2 (Hungama 2)' का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, "सबकी पसंदीदा कॉमेडी एन्टरटेनर फिल्म 'हंगामा' के रीबूट का हिस्सा बनने पर मैं बहुत खुश हूं. रतन जी के साथ दोबारा काम करने पर काफी गौरवांवित महसूस कर रही हूं, इन्होंने ही मुझे फिल्म इंडस्टी में इंट्रोड्यूस किया था."
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने आगे कहा, "हालांकि, पहली बार में प्रियदर्शन सर के साथ काम कर रही हूं, ये हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था. मस्ती की इस सफर में पूरी कास्ट के साथ गौता लगाने के लिए काफी उत्साहित हूं." शिल्पा शेट्टी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं. बता दें, शिल्पा शेट्टी और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म 'हंगामा 2 (Hungama 2)' अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी..
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं