
कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. 27 जून को उनका निधन हो गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक लॉक डाउन के समय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब अटेंशन पा रहा है. इस वीडियो में शेफाली अपने पापा के बाल काटती नजर आ रही हैं. ये वीडियो साल 2020 का है और इस वक्त इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में शेफाली बिल्कुल प्रोफेशनल अंदाज में पापा का हेयरकट करती नजर आ रही हैं और उनके पति पराग त्यागी असिस्टेंट बने वीडियो बना रहे हैं.
वीडियो में आप देखेंगे कि शेफाली के पिता ये सोचकर डर रहे हैं कि कहीं वह उनके कान ना काट दें. शेफाली ने लॉक डाउन के समय ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, "मेरे हैंडसम पापा के पीछे, उनकी हेयर स्टाइलिस्ट बेटी है." शेफाली जरीवाला और उनके पापा के इस क्यूट वीडियो को तब काफी पसंद किया गया था और अब लोग इस वीडियो को देख इमोशनल हो रहे हैं.
बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने 'कांटा लगा (Kanta Laga)' गाने से धमाल मचाकर रख दिया था. इस गाने में उनका डांस तो जबरदस्त था ही, साथ ही लोगों ने उनका अंदाज भी काफी पसंद किया था. बताया जाता है कि शेफाली के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्ट्रेस बनें. हालांकि शेफाली ने अपने पैशन को फॉलो करने के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और इंजीनियर बनीं. इस गाने की बात करें तो डायरेक्टर विनय सप्रू ने उन्हें सड़क पर चलते-चलते पसंद कर लिया था और गाना ऑफर किया. इस गाने के लिए उन्हें सात हजार रुपये फीस के तौर पर मिले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं