विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

शत्रुघ्न सिन्हा ने कादर खान को Twitter पर यूं किया बर्थडे विश, तो हो गए Troll

कई मौकों पर हमारे सितारे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो खुद उनकी समझ से परे होते हैं. ऐसा ही कुछ शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी हुआ.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कादर खान को Twitter पर यूं किया बर्थडे विश, तो हो गए Troll
शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: कई मौकों पर सितारे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो खुद उनकी समझ से परे होते हैं. ऐसा ही कुछ एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी हुआ. उन्होंने 22 अक्टूबर को एक्टर कादर खान को जन्मदिन की बधाई अपने ट्विटर एकाउंट पर दी. लेकिन उन्होंने फोटो अमिताभ बच्चन के साथ लगाई. बस इसी बात को लेकर ट्विटर पर वे Troll हो गए. उनकी अच्छी तरह से खबर ली गई, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और पोस्ट लगाई.

Video : और उग्र हुए शत्रुघ्न सिन्हा के बागी के तेवर



शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया थाः महान एक्टर, एंटरटेनर और डायलॉग राइटर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए. आपसे प्यार करते हैं, आपकी बहुत याद आती है, आपको जन्मदिन की बधाई...
 
हालांकि उन्होंने बाद में लिखाः मैं और अमिताभजी कादर खान के साथ काम कर चुके हैं और उनके हर तरह के योगदान के लिए आभारी हैं... हालांकि डैमेज अब तक हो चुका था और लोगों ने जमकर इस पर चुटकी ली थी.
   
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com