विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2024

इस फिल्म के बाद रीना रॉय के मुरीद हो गए थे शत्रुघ्न सिन्हा, डायरेक्टर ने खोला राज तो ये था एक्ट्रेस का जवाब

किस फिल्म के बाद शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की फिल्मी जोड़ी सेट हो गई. सुभाष घई ने रियलिटी शो में बातों बातों में खोला राज.

इस फिल्म के बाद रीना रॉय के मुरीद हो गए थे शत्रुघ्न सिन्हा, डायरेक्टर ने खोला राज तो ये था एक्ट्रेस का जवाब
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय
नई दिल्ली:

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी बॉलीवुड की उन ऑन स्क्रीन जोड़ियों में से एक है जिसकी अधिकांश फिल्में हिट रही हैं. दोनों साथ में बहुत जचते थे और दोनों जिस फिल्म में काम करते थे वो हिट हो जाती थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता रहा है कि दोनों का रिश्ता सात साल तक चला. एक शर्त की वजह से वो रिश्ता टूट गया. लेकिन इनकी दोस्ती हुई कैसे इसका खुलासा एक रियलिटी शो के दौरान हुआ. जिसमें फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने दोनों की दोस्ती का जिक्र किया. हालांकि खुद रीना रॉय ने भी उस मंच पर एक बड़ा राज खोल दिया.

इस मूवी से बना साथ

यादों का सफर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने रियलिटी शो का वीडियो शेयर किया है. जिसमें रीना रॉय और जया प्रदा बतौर गेस्ट पहुंची हैं. इसी शो के मंच पर सुभाष घई ने बताया कि किस फिल्म के बाद रीना रॉय, शत्रुघ्न सिन्हा की पहली पसंद बन गई थीं. सुभाष घई ने शो में कहा कि फिल्म कालीचरण में पहली बार रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा काम कर रहे थे. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा तब रीना रॉय को पसंद नहीं करते थे. लेकिन उस फिल्म के बाद ऐसा कुछ हुआ कि वो हर फिल्म में रीना रॉय को लेने की डिमांड करते थे. इसके जवाब में रीना रॉय ने कहा कि ये झूठ बोल रहा है ये खुद भी मुझे पसंद करता था.

रीना रॉय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग रीना के इस मजाकिया अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो रीना को देखकर हैरान थे. रीना रॉय अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं और गाहे-बगाहे इवेंट्स में ही नजर आती हैं.

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com