बॉलीवुड एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अयोध्या फैसले (Ayodhya Verdict) के दिन को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जिस दिन अयोध्या की रामजन्भूमि और बाबरी मस्जिद की विवादित जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया, उस दिन हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "क्या पक रहा है? राम जन्मभूमि को लेकर आने वाले फैसले के बहुत ही अहम दिन गुजरात के गौरव, माटी पुत्र, देश के यूथ आइकन और मशहूर हार्दिक पटेल मुझसे मिलने आए,. फैसले का जश्न मनाने का इस अच्छा तरीका क्या हो सकता है."
What's cooking ? On the day of the most awaited, expected & great verdict day,on #RamjanamBhumi
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 12, 2019
the pride of Gujarat, son the soil, youth icon of the nation, the famous #HardikPatel came to meet, greet & God bless! How nice to hail the verdict, celebrate & congratulate. pic.twitter.com/Y6Vg65kuBp
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का ये ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के अलावा एक्टर ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "यह एक सम्मान और खुशी की बात थी कि हार्दिक पटेल (Hardik Patel) जैसे शख्स हमारे साथ थे, हमारी सोच एक जैसी है. हमें हार्दिक पटेल से बहुत उम्मीदें हैं. जय गुजरात, जय बिहार, जय हिंद." शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
धर्मेंद्र का उर्दू को लेकर Tweet हुआ वायरल, बोले- बड़े शौक से पढ़ता था...
It was a honour & pleasure as like minded people were on the same page as we have lots of expectations from #HardikPatel. Jai Gujarat! Jai Bihar!Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 12, 2019
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को विवादित जमीन पर रामलला (Ram Lalla) के हक में फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया कि राम मंदिर विवादित स्थल पर बनेगा और मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने निर्मोही अखाड़ा (Nirmohi Akhara) और शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के दावों को खारिज कर दिया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं