बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखते हैं. उन्होंने एक बार पीएमसी बैंक (PMC Bank) का मुद्दा उठाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है और सरकार पर निशाना साधा है. उनका यह ट्वीट सुर्खियों में है. यूजर्स भी उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Tweet) ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर जरूरी मुद्दे उठाए हैं. वैसे भी उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
स्टेडियम में चौके-छक्के मारते नजर आए शाहिद कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
Sir, can we draw your attention to the depositors of #PMCBANK. They have been hanging fire for their own money for months now as their need is logical & deserving. After all it's their hard earned money. Who the hell are we / Govt officials / RBI to restrict their withdrawals ?
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) 21 नवंबर 2019
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने लिखा: सर, क्या हम आपका ध्यान पीएमसी बैंक (PMC Bank) के खाताधारकों की ओर दिला सकते हैं. वे पिछले कुछ महीने से अपने खुद के पैसे के लिए परेशान हैं, और उनकी जरूरत तर्कपूर्ण है. आखिरकार यह उनका मेहनत का पैसा है. हम/सरकार/आरबीआई उनके पैसा निकालने पर प्रतिबंध लगाने वाले होते कौन हैं?
अमिताभ बच्चन ने साफ किया इनकार, बोले- इनका कर्ज नहीं चुकाऊंगा...
They are struggling & crying hoarse for their own money, in our bank, in our country. Some have even died due to harassment.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) 21 नवंबर 2019
Not done Sir, now this should be taken as SOS with the #FinMinistry, #PMOINDIA, #HMOINDIA . A humble appeal to give them the desired relief soon,
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)ने एक और ट्वीट किया है और लिखा हैः 'वह अपने बैंक और अपने देश में अपने पैसे के लिए संघर्ष कर रहे हैं और परेशान हो रहे हैं. कुछ तो उत्पीड़न की वजह से दम भी तोड़ चुके हैं. यह सही नहीं, इसको जितना जल्दी हो सके सुलझाया जाना चाहिए. विनम्र अनुरोध है कि उनको जल्द से जल्द राहत दी जाए. उन्हें ठगा महसूस नहीं होने दिया जाए और उनका भरोसा कायम रखा जाए. जय हिंद'. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस तरह यह मुद्दा उठाया और सरकार पर निशाना साधा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं