विज्ञापन

31 साल रिलीज हुई इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को मिले थे 25000 रुपये, कोरियोग्राफर को मिली थी उनसे ज्यादा फीस

कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि एक फिल्म थी,जिसमें शाहरुख खान को मुझसे कम पैसे मिले थे, उनकी फीस सिर्फ 25000 रुपए थे. आइए जानते हैं इस बारे में.

31 साल रिलीज हुई इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को मिले थे 25000 रुपये, कोरियोग्राफर को मिली थी उनसे ज्यादा फीस
इस फिल्म फराह खान को मिले थे शाहरुख खान से अधिक रुपए
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और कोरियोग्राफर फराह खान की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है. दोनों काफी लंबे समय से दोस्त हैं और कई फिल्मों के एक साथ काम कर चुके हैं. वहीं हम आपको इन दोनों के बारे में एक दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं, दरअसल हम सभी जानते हैं कि आज के समय में शाहरुख खान एक हाई पेड एक्टर हैं, लेकिन शुरुआती दौर में ऐसा नहीं था, एक समय था, जब एक फिल्म में कोरियोग्राफर फराह खान को शाहरुख खान से ज्यादा फीस दी गई थी. आइए जानते हैं इस बारे में.


इस फिल्म में शाहरुख को मिले थे फराह खान से कम पैसे

हाल ही में फराह खान ने शाहरुख के साथ अपने करियर के शुरुआती दिनों में काम करने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनका रिश्ता कभी भी दो सहकर्मियों जैसा नहीं था, बल्कि दोस्ती का था, जिसमें खूब हंसी- मजाक होता था.

उन्होंने कुंदन शाह की 1994 की फिल्म "कभी हां कभी ना" के लिए एक कोरियोग्राफर के रूप में काम किया था. जिसके कुछ किस्से शेयर किए,  उन्होंने कहा, 31 साल पहले जब यह फिल्म शूट हो रही थी, उस समय शाहरुख खान बड़े स्टार नहीं थे. वहीं फिल्म काफी कम बजट की थी, उस समय हम सभी के करियर का शुरुआती दौर चल रहा था. ऐसे में फिल्म में फीस किसी की ज्यादा नहीं थी. 

शाहरुख को मिले थे सिर्फ 25000 रुपए

उन्होंने आगे कहा, मुझे इस फिल्म में काम करने वाले सभी व्यक्तियों से ज्यादा पैसे मिले थे, यहां तक कि शाहरुख से भी ज्यादा. वहीं शाहरुख खान को लगभग 25 हजार रुपए मिले थे और मुझे हर गाने के लिए 5 हजार रुपए मिलने थे. इस फिल्म में मैंने छह गाने किए थे, इस तरह मुझे उस फिल्म के लिए 30 हजार रुपए मिले. ऐसे में मेरी फीस शाहरुख से 5 हजार रुपए ज्यादा थी.

"कभी हां कभी ना" में साथ काम करने के ठीक 10 साल बाद, यह जोड़ी एक बार फिर साथ आई. शाहरुख खान से फराह खान के डायरेक्शन में  "मैं हूं ना" (2004), "ओम शांति ओम" (2007), और "हैप्पी न्यू ईयर" (2014) की थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था, हालांकि "हैप्पी न्यू ईयर"  दोनों फिल्मों की तुलना में कम पसंद की गई थी.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com