
शाहिद कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहिद कपूर फिर बनने वाले हैं पिता
खुद ही किया था उन्होंने ऐलान
पत्रकार को यूं दिया जवाब
राष्ट्रपति से अवार्ड न मिलने पर इस एक्टर ने कहा, ‘हम तो दूल्हा बन के आ गए थे, कन्यादान कोई भी कर देता’
फराह खान की व्हीलचेयर पर इस एक्ट्रेस ने खिंचवाई फोटो, तो सानिया मिर्जा ने किया सवाल, 'व्हीलचेयर है या राजगद्दी?'
इस वीडियो में एक पत्रकार शाहिद कपूर से सवाल पूछता है, "शाहिदजी थोड़ा डिटेल में जानना चाहेंगे आपके घर में नन्हा फरिश्ता आ रहा है तो कैसी चल रही हैं तैयारियां?" शाहिद कपूर थोड़ा झेंप जाते हैं. लेकिन वे इस पत्रकार से जमकर चुटकी लेते हैं. शाहिद कहते हैं, "अबे! आईफा की कॉन्फ्रेंस है बेटा...उसमें अभी 4-5-6 महीने बचे हैं. ये सवाल फिर मुझसे पूछेगा तू. आई एम वैरी हैप्पी. बहुत खुशी है मुझे इस बात की. मैंने बता दिया तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम सवाल ही पूछते रहो. इससे ज्यादा क्या एक्सपेलन करूं मैं..."
सुपरस्टार एक्टर का धांसू सॉन्ग, 'बॉडी डाउनलोड हो जाई..' ने मचाया तहलका.. देखें वीडियो
बेशक इस तरह के सवाल थोड़े अटपटे हो सकते हैं. शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' पर काम कर रहे हैं तो अब खबर आई है कि वे साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक में लीड रोल निभा सकते हैं. शाहिद कपूर पहले ही 'पद्मावत' में अपनी एक्टिंग की वजह से खूब सुर्खियां लूट चुके हैं और फिल्म भी सुपरहिट रही थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं