विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

शाहरुख खान की हीरोइन, जिन्होंने करियर में की सिर्फ एक फिल्म, हमेशा के लिए छोड़ी एक्टिंग, अब हैं 44250 करोड़ रुपए की मालकिन!

Shah Rukh Khan heroine शाहरुख खान की फिल्म स्वेदश हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ गायत्री जोशी लीड रोल में नजर आईं थीं. गायत्री ने अपने करियर में सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है.

शाहरुख खान की हीरोइन, जिन्होंने करियर में की सिर्फ एक फिल्म, हमेशा के लिए छोड़ी एक्टिंग, अब हैं 44250 करोड़ रुपए की मालकिन!
Shah Rukh Khan heroine शाहरुख की हीरोइन, हमेशा के लिए छोड़ी एक्टिंग
नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई टैलेंटिड एक्टर्स आए हैं, जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से रातों-रात शोहरत हासिल कर ली. हालांकि, कुछ ने इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया, अलग करियर बनाया या खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने सिर्फ एक फिल्म के बाद ही एक्टिंग छोड़ दी और बाद में एक बिजनेसमैन से शादी कर ली. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने पहली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

कौन है ये एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गायत्री जोशी हैं. अपनी शानदार टैलेंट के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में ज़्यादा योगदान नहीं दिया और सिर्फ एक फिल्म के बाद ही एक्टिंग से दूर हो गईं. उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ स्वदेश में अपनी शुरुआत की. स्वदेश में गायत्री की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. वो रातोंरात स्टार बन गई थीं. फिर भी उन्होंने एक्टिंग में कंटीन्यू नहीं किया और एक्टिंग से दूरी बना ली. गायत्री कई इवेंट्स में आज भी स्पॉट हो जाती हैं. वो आज भी बिल्कुल नहीं बदली हैं. उतनी ही मासूम सी लगती हैं. जितनी फिल्म में लगी थीं.


गायत्री जोशी पर्सनल लाइफ

गायत्री जोशी स्वदेश के बाद ही एक्टिंग छोड़कर चली गई थीं. उन्होंने 2005 में ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक विकास ओबेरॉय से शादी कर ली थी. उसके बाद एक्टिंग से संन्यास ले लिया था. विकास की नेटवर्थ जानकर हर किसी को झटका लगता है. विकास 450 अरब के मालिक हैं. इतना ही नहीं फोर्ब्स की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री जोशी के पित 65वें सबसे अमीर भारतीय थे. उनके पास पायलट लाइसेंस भी है. गायत्री अपनी पर्सनल लाइफ बहुत एंजॉय कर रही हैं. वो अपने परिवार को संभाल रही हैं और सुकून की जिंदगी जी रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com