न्यासा देवगन के दोस्त ओरहान अवतरमणि अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह आए दिन पार्टी करते हुए सेलेब्स के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने निर्माता-लेखक अमृत पाल बिंद्रा की रविवार को हुई दिवाली पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान, अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, भूमि पेडनेकर, इब्राहिम अली खान और अन्य के साथ तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, फैंस की नजर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर ठहर गई.
आर्यन तस्वीर में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, न्यासा और ओरहान के साथ सेल्फी लेते नजर आए. लाल जैकेट के साथ ग्रे टी-शर्ट में आर्यन काफी कूल लग रहे हैं. उन्होंने अपने आउटफिट को चेन से एक्सेसराइज़ किया था. आर्यन खान ने सितंबर में एक फोटोशूट से तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई.
फोटो में वह कैजुअल आउटफिट में कूल लग रहे थे. पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद उनके पिता शाहरुख ने कमेंट किया, "अच्छे लग रहे हो !! ... और जैसा कि वे कहते हैं कि पिता में जो कुछ भी साइलेंट है ... बेटे में बोलता है." उन्होंने यह भी पूछा, "वैसे वह ग्रे टी-शर्ट मेरी है!!!" इस पर आर्यन ने अपने पिता को टैग कर लिखा, "आपकी जीन और टी-शर्ट हाहा."
बता दें कि आर्यन खान शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं. उनकी बहन सुहाना खान हैं. वहीं आर्यन खान के छोटे भाई अबराम खान हैं.
मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं