विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

शाहरुख खान ने बताई पिता होने की सबसे बड़ी खराबी, सुनकर चौंक जाएंगे आप!

शनिवार को एसआरके ने बेटी सुहाना और बेटे अबराम की एक क्यूट फोटो साझा की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने पिता होने की सबसे बड़ी खराबी फैन्स को बताई.

शाहरुख खान ने बताई पिता होने की सबसे बड़ी खराबी, सुनकर चौंक जाएंगे आप!
बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान तीन बच्चों के पिता हैं. इंडस्ट्री के सबसे बिजी अभिनेता होने के बावजूद वे अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना कभी नहीं भूलते. अक्सर उन्हें आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ वेकेशन या पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैन्स के साथ बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं. शनिवार को एसआरके ने बेटी सुहाना और बेटे अबराम की एक क्यूट फोटो साझा की. इसे शेयर करते हुए उन्होंने पिता होने की सबसे बड़ी खराबी फैन्स को बताई.


अबराम और आराध्या के 'एनुअल डे फंक्शन' में पहुंचे शाहरुख और ऐश्वर्या, क्या आपने देखा?​
 

इटली में विराट कोहली से ब्याह रचा रही थीं अनुष्का शर्मा तो मुंबई में शाहरुख खान का था हाल बेहाल

शनिवार को शाहरुख ने कार की बैकसीट पर बैठे अपने दोनों बच्चों और खुद की तस्वीर पोस्ट की. कैप्शन में लिखा, "पिता होने की सबसे बड़ी खराबी यह होती है कि आप हमेशा बच्चों की तस्वीर खींचते हैं, न ही उनके साथ अपनी. हालांकि, एडिटिंग के जरिए आप ऐसा कर पाते हैं."
 

शनिवार को शाहरुख अपने तीनों बच्चों और पत्नी गौरी खान के साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे. फंक्शन की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने नीता अंबानी का भी शुक्रिया किया. 

देखें, एनुअल डे में खान परिवार की फोटो...
shah rukh khan suhana khan

बेटी सुहाना के साथ शाहरुख खान.

gauri khan

गौरी खान.

aryan khan

आर्यन खान.

abram khan

अबराम खान.


गौरतलब है कि, शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर (अब खान) से साल 1991 में शादी की थी. उनके बेटे आर्यन का जन्म 1997 और सुहाना का जन्म साल 2000 में हुआ. दोनों बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. शाहरुख-गौरी ने बेटे अबराम के जन्म की घोषणा 2013 में की थी. बता दें, अबराम का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है.

VIDEO: शाहरुख खान से मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com