विज्ञापन

SRK के फोन के वॉलपेपर में है किसकी फोटो, जिसे देख फैंस हुए इमोशनल, बोले- वह उनका दिल है...

एक्स पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान के हाथ में मौजूद फोन का वॉलपेपर साफ नजर आ रहा है. 

SRK के फोन के वॉलपेपर में है किसकी फोटो, जिसे देख फैंस हुए इमोशनल, बोले- वह उनका दिल है...
Shah Rukh Khan Phone Wallpaper Photo: शाहरुख खान के फोन के वॉलपेपर की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान जितना वक्त अपनी एक्टिंग और फिल्मों को देते हैं. उतना ही वक्त वह अपनी पत्नी और बच्चों को भी देते हुए नजर आते हैं. हाल ही में सुपरस्टार को बेटे अबराम खान के वार्षिक स्कूल फंक्शन में वाइफ गौरी खान और बेटी सुहाना के साथ देखा गया. इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. लेकिन एक फोटो ने फैंस का ध्यान खींच लिया और वह था एक एक्स पेज द्वारा एसआरके के फोन वॉलपेपर की फोटो. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके वॉलपेपर किसका है.यह और कोई नहीं उनके छोटे बेटे अबराम की फोटो है, जिसे फैंस ने ढूंढ निकाला है कि वह कौनसी फोटो है. 

फोटो में अबराम विंटर जैकेट में कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह खान फैमिली के वेकेशन की हैं. अबराम 11 साल के हैं लेकिन वह अपने पिता के साथ एक स्पेशल प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अबराम ने मुफासा के शावक के लिए अपनी आवाज दी है. जबकि शाहरुख खान ने मुफासा और उनके बेटे आर्यन ने सिंबा के कैरेक्टर को आवाज दी है.  जो हाल ही में मुफासा द लॉयन किंग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

शाहरुख खान ने हाल ही में मुफासा को चुनने का कारण बताते हुए कहा, "मुफासा की विरासत अविश्वसनीय है और वह जंगल का सबसे बड़ा राजा है, जो अपने बेटे सिम्बा को अपनी बुद्धि प्रदान करता है. मैं एक पिता के रूप में उनसे गहराई से जुड़ा हूं और फिल्म में मुफासा की यात्रा से भी जुड़ा हूं. मुफासा: द लायन किंग, मुफासा के बचपन से लेकर एक अविश्वसनीय राजा के रूप में उसके उत्थान तक के जीवन को दर्शाता है, और इस कैरेक्टर को फिर से निभाना असाधारण रहा है. यह मेरे लिए डिज्नी के साथ एक खास कोलाब है, खासकर इसलिए क्योंकि मेरे बेटे आर्यन और अबराम इस जर्नी का हिस्सा हैं और उनके साथ इस अनुभव को शेयर करना वास्तव में सार्थक है." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में शाहरुख खान की जवान, पठान और डंकी रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हासिल किया था. वहीं 2024 में सुपरस्टार की कोई फिल्म नहीं आई है. हालांकि एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग में उन्होंने अपनी आवाज दी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com