विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

शादी बाय चांस का इस दिन होने जा रहा है यूट्यूब पर प्रीमियर, वीडियो देखकर कहेंगे मुश्किल में फंसल बा जान, अकेला दू गो शादी करके बाड़े परेशान

Shadi By Chance Youtube Premiere: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म शादी बाय चांस का यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रहा है. जानें कब और कहां देखी जा सकती है ये भोजपुरी फिल्म.

शादी बाय चांस का इस दिन होने जा रहा है यूट्यूब पर प्रीमियर, वीडियो देखकर कहेंगे  मुश्किल में फंसल बा जान, अकेला दू गो शादी करके बाड़े परेशान
Shadi By Chance Youtube Premiere: इस दिन यूट्यूब पर रिलीज हो रही है 'शादी बाय चांस'
नई दिल्ली:

Shadi By Chance Youtube Premiere: अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. अरविंद की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में उनकी फिल्म शादी बाय चांस रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आकांक्षा दुबे और प्रियंका रेवारी लीड रोल में नजर आईं थीं. लव ट्राएंगल पर बनी ये फिल्म अब यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है. टीवी पर टेलिकास्ट के बाद फिल्म का यूट्यूब पर प्रीमियर होने वाला है. शादी बाय चांस का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर होने वाला है. जिसके बारे में सुनकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं.

भोजपुरी फिल्म शादी बाय चांस अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा दुबे की फिल्म का वर्ल्ड यूट्यूब प्रीमियर 14 जून को होने वाला है. 14 जून शुक्रवार को सुबह 9 बजे एंटर 10 रंगीला चैनल पर होने वाला है. जैसे ही इसकी अनाउंसमेंट हुई तब से फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मुझे ये वीडियो बहुत पसंद है. वहीं दूसरे ने लिखा- जल्दी अपलोड हो, इंतजार नहीं हो रहा है.

शादी बाय चांस का यूट्यूब प्रीमियर

भोजपुरी फिल्म 'शादी बाय चांस' की कहानी की बात करें तो ये लव ट्राएंगल है. इसमें पहले अरविंद अकेला कल्लू की शादी आकांक्षा दुबे से हो जाती है मगर इस शादी से वो खुश नहीं होती हैं. जबकि अरविंद उन्हें खुश रखने की बहुत कोशिश करते हैं. उसके बाद अरविंद की मुलाकात प्रियंका से होती है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी करने का प्लान बना लेते हैं. जब अरविंद और प्रियंका शादी का प्लान बना लेते हैं तो आकांक्षा को एहसास होता है. उसके बाद क्या होता है अरविंद की किससे शादी होती है ये देखने के लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें इस फिल्म में यामिनी सिंह का कैमियो भी है. शादी बाय चांस को संजय श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com