विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

शबाना आज़मी ने बताया जावेद अख्तर के साथ अफेयर पर पहली पत्नी हनी ईरानी का रिएक्शन, बोलीं- उन्हें ठुकराया हुआ महसूस हुआ...

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में पति जावेद अख्तर संग अफेयर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी संग रिश्ते पर बात की.

शबाना आज़मी ने बताया जावेद अख्तर के साथ अफेयर पर पहली पत्नी हनी ईरानी का रिएक्शन, बोलीं- उन्हें ठुकराया हुआ महसूस हुआ...
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर संग अफेयर पर की बात
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में द इनविंसिबल सीरीज सीजन 2 विद अरबाज खान चैट शो में पति जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के उनके अफेयर पर रिएक्शन के बारे में बात की. उन्होंने हनी ईरानी को उस समय की परिस्थितियों को शालीनता से संभालने का श्रेय दिया. हालांकि एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब अफेयर शुरू हुआ तो हनी ईरानी का व्यवहार "कड़वा" था और शुरू में एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए रिश्ता बनाने के लिए मजबूर नहीं किया. अरबाज खान से बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा, "मैं वास्तव में हनी की सराहना करती हूं, क्योंकि वह उदारता उन्हीं की देन थी. और आज, हनी के साथ भी, हमारे बीच वास्तव में बहुत अच्छे संबंध हैं. मुझे पता है कि हनी को आत्मविश्वास है कि अगर आधी रात को भी वह जावेद को फोन करें और उन्हें कुछ चाहिए तो वह आएंगे."

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे जावेद अख्तर ने हनी ईरानी के साथ इस रिश्ते को बनाने में मेहनत की. उन्होंने कहा, हमने फैसला लिया कि इसमें कोई कड़वाहट नहीं रहनी चाहिए. हालांकि शुरूआत में उनमें कड़वाहट थी. उन्हें ठुकराया हुआ महसूस हुआ था. लेकिन वह डटे रहे और आज, जो कुछ है, वह वाकई कुछ ऐसा है जिस पर मुझे गर्व है."

फरहान, जोया और हनी ईरानी को हेल्दी इंटर पर्सनल रिलेशनशिप रखने का क्रेडिट देते हुए शबाना आजमी ने कहा, मैं बहुत खुश महसूस करती हैं क्योंकि मेरा जोया और फरहान के साथ बहुत खूबसूरत रिलेशनशिप है और मैं इसका क्रेडिट हनी को जरुर देना चाहती हूं. वह बहुत यंग थे उस समय और यह सबसे आसान काम होता हनी को उन्हें अपनी तरफ करना. लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. उन्होंने उन्हें बढ़ावा दिया हमारे साथ रहने के लिए. 

गौरतलब है कि जावेद अख्तर और हनी ईरानी ने 1972 में शादी की थी, जिसके बाद 1985 में दोनों का तलाक हुआ था. जबकि शबाना आजमी ने 1984 में जावेद अख्तर से शादी की थी. जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं फरहान और जोया अख्तर हैं.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com