साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. जहां एक के बाद नई रिलीज फैंस को खुश कर रही है तो वहीं रिलीज के पहले ही फिल्में चर्चा में है. इसमें किसी का भाई किसी की जान और शाकुंतलम का नाम शामिल है. इसी बीच समांथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है. पहले दिन की ठीक ठाक कमाई के बाद फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. हालांकि इसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस को दुख होने वाला है.
सचनिक के अनुसार, शाकुंतलम ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 1.50 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म की कुल कमाई 4.50 करोड़ हो गई है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने की बात कही जा रही है. पहली दिन की कमाई की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु स्टारर ने 3 करोड़ कमाए थे. वहीं यूएसए ग्रॉस की बात करें तो फिल्म ने 2 लाख की कमाई की है. जबकि कमाई अभी भी जारी है.
#Shaakuntalam USA gross crossed $200k+and counting 🤍#ClassicalHitShaakuntalam@Gunasekhar1 @Samanthaprabhu2 @ActorDevMohan #ManiSharma #Samantha @neelima_guna @GunaaTeamworks #SamanthaRuthPrabhu #ShaakuntalamIn3D #ShaakuntalamOnApril14 #ShaakuntalamHindi pic.twitter.com/8qTMArcQCC
— Telugu Cult (@telugucultnews) April 15, 2023
साउथ की फिल्म दसरा की बात करें 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद 78.66 करोड़ की कमाई हो गई है. वहीं ओवरऑल कमाई की बात करें तो दसरा ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार की ओर बढ़ रहा है. जबकि अजय देवगन की भोला धीरे धीरे ही सही अच्छी कमाई करती हुई दिख रही है. वहीं फिल्म ने शुक्रवार को 80.29 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें, अगले हफ्ते यानी 21 अप्रैल को सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है, जिसमें भी साउथ का तड़का देखने को मिलेगा. वहीं समांथा रुथ प्रभु स्टारर शाकुंतलम की बात करें तो यह 2023 की भारतीय तेलुगु भाषा की मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे गुनशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है. वहीं इस फिल्म में एक्टर देव मोहन मेन लीड में नजर आ रहे हैं. जबकि अल्लू अरहा राजकुमार भारत के रोल में अपना कैमियो किया है.
Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं