'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर खान
नई दिल्ली:
आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 22 दिन में 667 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है. इस तरह आमिर खान की फिल्म ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर जो कहर बरपाया है वह अभूतपूर्व है. आमिर खान की तीन फिल्में (पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार) चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार कर चुकी हैं, और 'सीक्रेट सुपरस्टार' तो चीन में स्लीपर हिट रही है. बता दें कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 जनवरी को चीन में रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ने 22 दिन में 650 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लिया है.
कपिल शर्मा को मिल गया नया दोस्त, Twitter पर यूं किया इंट्रोड्यूस
रमेश बाला ने ट्वीट किया हैः "आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' चौथे हफ्ते भी नंबर वन पर कायम है. फिल्म ने 22 दिन में 10.37 करोड़ डॉलर (667 करोड़ रु.) का आंकड़ा पार कर लिया है. वाकई यह एक छोटी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है."
Video: सीक्रेट सुपरस्टार के कलाकारों के साथ खास मुलाकात
इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर लगाए पुशअप्स, वीडियो हो रहा है वायरल
पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु. बताया जाता है, जबकि इसने भारत में लगभग 62 करोड़ रु. का कारोबार किया था. फिल्म को भारत में भी खूब पसंद किया गया था लेकिन इस तरह की कामयाबी की उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
. @aamir_khan 's #SecretSuperstarInChina continues to be No.1 in it's 4th weekend..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 9, 2018
22 day #China Gross is $103.71 Million [₹ 667 Crs ]
कपिल शर्मा को मिल गया नया दोस्त, Twitter पर यूं किया इंट्रोड्यूस
रमेश बाला ने ट्वीट किया हैः "आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' चौथे हफ्ते भी नंबर वन पर कायम है. फिल्म ने 22 दिन में 10.37 करोड़ डॉलर (667 करोड़ रु.) का आंकड़ा पार कर लिया है. वाकई यह एक छोटी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है."
Video: सीक्रेट सुपरस्टार के कलाकारों के साथ खास मुलाकात
इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर लगाए पुशअप्स, वीडियो हो रहा है वायरल
पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु. बताया जाता है, जबकि इसने भारत में लगभग 62 करोड़ रु. का कारोबार किया था. फिल्म को भारत में भी खूब पसंद किया गया था लेकिन इस तरह की कामयाबी की उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं