विज्ञापन

'आज की रात' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस देख तमन्ना भाटिया को आ जाए शर्म, लगाए ऐसे ठुमके लोग बोले- अल्लू नहीं असली फायर तो ये है

'स्त्री 2' के सॉन्ग 'आज की रात' पर एक छोटे बच्चे ने स्कूल में ऐसा डांस किया है कि देखने वाले को खूब मजा आ रहा है. लोग इस बच्चे के डांस और एक्सप्रेशन को देखने के बाद तमन्ना भाटिया को भूल गए हैं.

'आज की रात' पर बच्चे ने किया ऐसा डांस देख तमन्ना भाटिया को आ जाए शर्म, लगाए ऐसे ठुमके लोग बोले- अल्लू नहीं असली फायर तो ये है
'स्त्री 2' के गाने पर छोटे बच्चे ने किया शानदार डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो देखने को मिल रहे हैं. रील के जमाने में एंटरटेनमेंट में जरा भी कमी नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कंटेंट की रील वायरल हो रही हैं, जिसका आप और हम जमकर लुत्फ उठाते हैं. कभी कॉमेडी क्लिप तो कभी डांस की मजेदार वीडियो देखने को मिलती है. वहीं, कई फैमिली वाले लोग भी घर-घर में ही मजेदार कंटेंट क्रिएट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर नर्सरी क्लास के एक बच्चे के डांस का मजेदार वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

'आज की रात' सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर

इस वीडियो में यह बच्चा साल 2024 की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग आज की रात पर स्कूल में अपने बाकी साथियों के सामने बेहिचक नाच रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि यह 4 से 5 साल का बच्चा स्कूल की विंटर ड्रेस पहने तमन्ना भाटिया की तरह गाने में अपनी कमर लचका रहा है. इस वीडियो में इस बच्चे के आसपास कई बच्चे हैं, जो इसके डांस को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं, इस बच्चे के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में बच्चे के डांस पर लोग मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
 

बच्चे पर प्यार लुटा रहे यूजर्स (Kid Dance Video Viral)

बच्चे के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'बुरा मत मानना है, तमन्ना भाटिया से बढ़िया डांस किया है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इस बच्चे के एक्सप्रेशन तो बहुत शानदार हैं'. तीसरे यूजर ने इस वीडियो पर सो क्यूट लिखा है. चौथा यूजर लिखता है, 'यह फायर नहीं वाइल्डफायर है'. वहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने बच्चे के लिए रेड हार्ट इमोजी के साथ-साथ फायर इमोजी भी शेयर किए हैं. बच्चे के इस डांस वीडियो पर 35 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इस वीडियो को जो भी देख रहा है, इसे शेयर कर रहा है.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com