![Exclusive: डेब्यू फिल्म की तैयारी के लिए देखनी पड़ी थी 88 इंग्लिश फिल्में, प्रमोशन के दौरान कह दिया था एकदम साफ, ये नहीं चलेगी Exclusive: डेब्यू फिल्म की तैयारी के लिए देखनी पड़ी थी 88 इंग्लिश फिल्में, प्रमोशन के दौरान कह दिया था एकदम साफ, ये नहीं चलेगी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/q0qf5g18_satinder-sartaj_625x300_03_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
पंजाबी के स्टार सिंगर सतिंदर सरताज (Satinder Sartaj) इन दिनों अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म होशियार सिंह (अपना अरस्तु) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म एजुकेशन सिस्टम को लेकर बनी है और इसे लेकर सतिंदर सरताज के फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी और इसके गाने अभी से मशहूर हो चुके हैं. ऐसे में एनडीटीवी की सतिंदर सरताज और फिल्म में उनके अपोजिट काम कर रही सिमी चहल के एक खास बातचीत हुई और इसमें फिल्म को लेकर काफी सारी बातें सामने आईं. इसी बातचीत में सतिंदर ने बताया कि उनकी पहली फिल्म इंग्लिश थी और इसकी तैयारी के लिए उन्हें ढेर सारी फिल्में तक देखनी पड़ी थीं.
इस खास बातचीत में सतिंदर सरताज ने कहा कि यूं तो वो काफी सारी फिल्में पहले कर चुके हैं लेकिन ये उनकी पहली कमर्शियल फिल्म कही जा सकती है.उन्होंने कहा कि उनकी पिछली फिल्में कमर्शियल नहीं रही हैं लेकिन ये फिल्म पिछली फिल्मों से काफी अलग है और इसीलिए सब उम्मीद कर रहे हैं कि इस फिल्म को उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले ज्यादा देखा जाएगा. फिल्म का गाना 'सजना वाली गल नी कित्ती सजना ने' काफी पसंद किया जा रहा है. सतिंदर ने कहा कि बॉलीवुड में उनके फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर हैं. इसके अलावा वो विद्या बालन और आलिया भट्ट को भी पसंद करते हैं.
बातचीत के दौरान सतिंदर ने अपनी डेब्यू फिल्म का भी जिक्र किया.उन्होंने कहा कि उनकी पहली फिल्म अंग्रेजी थी. फिल्म का नाम था 'द ब्लैक प्रिंस'. इस फिल्म में सतिंदर सरताज के साथ साथ शबाना आजमी भी थी. सतिंदर ने इस फिल्म में दलीप सिंह का किरदार निभाया था. उस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में सतिंदर सरताज ने यहां तक कह दिया था कि फिल्म पंजाब में नहीं पसंद की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो हॉलीवुड फिल्म थी और मुझे नहीं लगता था कि पंजाबी लोगों को वो जंचती. उन्होंने कहा कि पहली ही फिल्म के लिए उन्हें 88 फिल्मे देखने का होमवर्क मिला था और इसके बाद फिल्मों को लेकर उनका नजरिया बदल गया. हालांकि उनकी बेबाकी से शबाना आजमी जरूर हैरान रह गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं