
कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के चलते , दुनिया भर की मशहूर हस्तियां जरूरतमंद परिवारों का समर्थन करने के लिए सामने आई हैं. जबकि कुछ अंतरराष्ट्रीय सितारों ने भी संगठनों और संस्था के माध्यम से भोजन का दान किया है, जैसे करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने प्रधान मंत्री राहत कोष में दान दिया है. और हाल ने भी में सहनूर ने अपने जन्मदिवस पर इस दिशा में अपना कदम बढ़ाया है.
सहनूर ने कहा "मैं सैनिटरी पैड्स और फेस कवरिंग मास्क दान करने के लिए प्रत्येक छोटे घरों में गई , उनमें से कुछ सड़कों पर थे जिन्हें देखना मेरे लिए दिल दुखाने वाला था यह मेरे लिए दिल को छूने वाला क्षण था. वैसे उन्हें कई चीजों की जरूरत है लेकिन मैंने उन्हें सैनिटरी पैड देने की सोची. जैसा कि प्रत्येक घर में एक महिला होती है और प्रत्येक महिला को इसकी आवश्यकता होती है. हम सभी जानते हैं कि मुंबई बहुत खराब स्थिति में है, कोरोना, भारी बारिश और पता नहीं क्या क्या. मैं प्रत्येक मुंबईकर से अनुरोध करती हूं कि वे कम से कम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी को भी कोई भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. "
उन्होंने आगे कहा, " मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन था, मैंने हमारे समाज के लोगों के लिए कुछ किया है, जिन्हें वास्तव में इन चीज़ो की जरूरत थी. इस लॉकडाउन बर्थडे पर मुझे इससे अच्छा उपहार नहीं मिल सकता कि मैंने किसी जरुरतमंद की मदद की, "
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, सहनूर के 'गर्ल फ्रेंड' सांग को उनके प्रसंशको का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था आने वाले समय में वे संगीत वीडियो के लिए तैयारी कर रही है जिसमें वे खुद एक्ट करेंगी. सहनूर के पास भविष्य में कुछ अच्छी और रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं. जिनका वह जल्द ही खुलासा करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं