विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2022

सारा अली खान से लें पांच टिप्स कैसे करें बातों बातों में शायरी, पढ़ कर बताएं आपको कौन सी पसंद आई

सारा अली खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जहां वह अपनी खूबसूरती और चार्मिंग अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं तो वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी कभी कभार निकलकर सामने आती रहती है. वह बातों -बातों में शेरों शायरी कर के फैंस का दिल जीत लेती हैं.

सारा अली खान से लें पांच टिप्स कैसे करें बातों बातों में शायरी, पढ़ कर बताएं आपको कौन सी पसंद आई
सारा अली खान बातों -बातों में शायरी कर के फैंस का दिल जीत लेती हैं
नई दिल्ली:

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जहां वह अपनी खूबसूरती और चार्मिंग अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं तो वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी कभी कभार निकलकर सामने आती रहती है. वह बातों- बातों में शेरों शायरी कर के फैंस का दिल जीत लेती हैं. नमस्ते दर्शकों से लेकर उनके नॉक -नॉक चुटकुलों तक, सारा अली खान शेरों शायरी को लेकर गजब की तुकबंदी करती हैं. सारा अली खान ने एक्ट्रेस होने के साथ ही खुद को एक शायरा के तौर पर स्थापित किया है. तो आइए आज देखते हैं सारा की कुछ बेहतरीन शायरी. 

इस लिस्ट में सबसे पहले वह शेर है, जब सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ कश्मीर में वेकेशन पर थीं. 'नमस्ते दर्शकों' से  लेकर 'सुपर डुपर' तक उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. शायरी इस तरह थी, “नमस्ते दर्शकों, जैसा की आप सब देख सकते हैं, बाहर बर्फ़ पड़ रही है, किंतु हमारी माता हमारे साथ गंडोला पर चढ़ रही है. जैसा कि आप देख सकते हैं, वो थोड़ा डर रही है, किंतु वो लगातार प्रार्थना कर रही हैं." उन्होंने आगे कहा, 'हम आए हैं ऊपर, मजा आया सुपर डुपर."

सारा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक वीडियो पोस्ट किया. यह कश्मीर का वीडियो है, जिसमें कहते सुना गया, “नमस्ते दर्शकों. जैसे आप सुन सकते हैं, दैट इज द पानी की ध्वनि. इट इज ब्यूटीफुल, ओह सो सनी. हवा प्यारी है, शहद की तरह मीठी है. अगर आपको लगता है कि मैं मजाकिया हूं तो कृपया लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें."

एक वीडियो में वह अपने अतरंगी रे को- स्टार अक्षय कुमार की तारीफ करती दिख रही हैं. नमस्ते दर्शकों हमारे पास है एक ऐतिहासिक अतिथि. शाहजहां. ताज वहां हैं, मिस्टर कुमार यहां हैं. 

सिर्फ वीडियो ही नहीं, सारा इंस्टाग्राम कैप्शन में भी तुकबंदी और शेरों शायरी करती रहती हैं. उनमें से एक है,  "टर्न एंड ट्विस्ट मस्ती करना ही सार है, ‍अब मैं इसे अपनी सूची से पार कर सकती हूं. ऐज सारा की शायरी पूरी तरह से मिस किया गया था, उम्मीद है कि मेरी कविता को खारिज नहीं किया जाएगा.

एक अन्य पोस्ट में, सारा ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक तस्वीर शेयक की, “ पोस्ट राखी बॉन्डिंग वाइब. 
 

गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: