
फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमेगी.
नई दिल्ली:
सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. सारा की डेब्यू फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है, लेकिन अब लगता है कि सारा की शुरुआत थोड़ी असमंजस भरी रहेगी, क्योंकि फिल्म रिलीज होने को लेकर निर्माता और निर्देशक के बीच खटपट चल रही है. इस फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता प्रेरणा चोपड़ा के बीच फिल्म रिलीज की तारीख को लेकर आपसी बहस चल रही है.
क्या सारा अली खान से पहले ही Bollywood में एंट्री कर लेंगी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर
एक सूत्र ने कहा, "गट्टू (अभिषेक) इस फिल्म को शाहरुख खान अभिनीत और आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ रिलीज करने की सोच रहे थे, लेकिन शाहरुख के साथ रिलीज को लेकर चर्चा कर रही प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को निर्देशक अभिषेक का यह विचार बेकार लगता है."
शाहरुख खान और रणवीर सिंह से क्रिसमस 2018 में पंगा लेंगी नई नवेली सारा अली खान
सूत्र ने कहा, "इस क्रम में गट्टू इस फिल्म की रिलीज तारीख ट्विटर पर घोषित करने की सोच रहे थे, वहीं प्रेरणा अभिनेता शाहरुख को मनाने में लगी हुई थीं, ताकि 'केदारनाथ' आनंद की फिल्म के साथ रिलीज न हो." दोनों के बीच इस फिल्म की रिलीज को लेकर गर्मा-गर्मी का माहौल अब भी बना हुआ है. जहां एक ओर प्रेरणा इस फिल्म को शाहरुख की फिल्म के साथ रिलीज नहीं होने देना चाहतीं, वहीं अभिषेक इसी फिराक में हैं.
'केदारनाथ' के सेट से कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं सारा और सुशांत
इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
VIDEO: स्वरा भास्कर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
क्या सारा अली खान से पहले ही Bollywood में एंट्री कर लेंगी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर
एक सूत्र ने कहा, "गट्टू (अभिषेक) इस फिल्म को शाहरुख खान अभिनीत और आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ रिलीज करने की सोच रहे थे, लेकिन शाहरुख के साथ रिलीज को लेकर चर्चा कर रही प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को निर्देशक अभिषेक का यह विचार बेकार लगता है."
शाहरुख खान और रणवीर सिंह से क्रिसमस 2018 में पंगा लेंगी नई नवेली सारा अली खान
सूत्र ने कहा, "इस क्रम में गट्टू इस फिल्म की रिलीज तारीख ट्विटर पर घोषित करने की सोच रहे थे, वहीं प्रेरणा अभिनेता शाहरुख को मनाने में लगी हुई थीं, ताकि 'केदारनाथ' आनंद की फिल्म के साथ रिलीज न हो." दोनों के बीच इस फिल्म की रिलीज को लेकर गर्मा-गर्मी का माहौल अब भी बना हुआ है. जहां एक ओर प्रेरणा इस फिल्म को शाहरुख की फिल्म के साथ रिलीज नहीं होने देना चाहतीं, वहीं अभिषेक इसी फिराक में हैं.
'केदारनाथ' के सेट से कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं सारा और सुशांत
इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
VIDEO: स्वरा भास्कर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं