विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

Sanju Box Office Collection Day 7: 'संजू' ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Sanju Box Office Collection Day 7: 'संजू' ने आखिरकार एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो रणबीर कपूर के बॉलीवुड करियर की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.

Sanju Box Office Collection Day 7: 'संजू' ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
Sanju Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
नई दिल्ली: Sanju Box Office Collection Day 7: 'संजू' ने आखिरकार एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो रणबीर कपूर के बॉलीवुड करियर की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. रणबीर के करियर की 4 ऐसी फिल्में है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाल दिखाते हुए 100 या उससे ज्यादा की कमाई की है. साल 2012 में 'बर्फी' ने 112.15 करोड़, 2013 में 'ये जवानी है दीवानी' 188.57 करोड़, 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 112.48 करोड़ और चौथी फिल्म 'संजू' ने मात्र 7 दिन के भीतर कुल 200 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' अब साल की तीसरी फिल्म बन गई है जो घरेलू बॉक्स ऑफिस से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

'संजू' रणबीर कपूर और संजय दत्त ने मीडिया पर यूं उतारा गुस्सा, बोले- बाबा बोलता है बस हो गया... ट्रेड एनलिस्ट
 
तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी कि फिल्म ने 7वें कुल 16.10 करोड़ की कमाई करके आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंचा दिया है. कुल 7 दिन के भीतर फिल्म ने 202.51 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. दिन के भीतर 186.41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और 7वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार हो जाएगा.
 
फिलहाल एक अन्य ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने शुक्रवार को यह बताया कि फिल्म ने 7 दिन के भीतर 200 करोड़ की कमाई कर डाली है. 
बता दें संजय दत्त की बॉयोपिक देखने के लिए दुनियाभर में ऐसी भीड़ उमड़ी कि रणबीर कपूर ने 'संजू' के जरिए रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 34.75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 38.60 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 46.71 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 25.35 करोड़, पांचवे दिन मंगलवार को 22.10 करोड़, छठवें दिन बुधवार को 18.90 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली. 

Ranbir VS Ranveer: 'पद्मावत' या 'संजू', किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड? रणबीर ने दिया जवाब

फिल्म ने सलमान खान की 'रेस-3' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' का रिकॉर्ड ब्रेक किया. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'संजू' का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

देखें ट्रेलर-


VIDEO: मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने खोले दिल के राज


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com