विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2025

Women’s Day पर संजय दत्त ने मां, पत्नी, बहन और बेटियों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, उन्हें बताया 'जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद'

वुमन्स डे के मौके पर संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में मौजूद महिलाओं का शुक्रिया अदा करते हुए महिला दिवस की बधाई दी है.

Women’s Day पर संजय दत्त ने मां, पत्नी, बहन और बेटियों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीरें, उन्हें बताया 'जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद'
संजय दत्त ने वुमन्स डे पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

8 मार्च को दुनियाभर में वुमन्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां नरगिस, पत्नी मान्यता, बेटियों त्रिशाला- इकरा और  बहनों प्रिया और नम्रता सहित अपने चाहने वालों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी में महिलाओं की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से पहली में उनकी मां नरगिस के साथ, फिर पत्नी मान्यता के साथ और फिर उनकी बेटी त्रिशाला और इकरा की तस्वीरें हैं. उन्होंने अपनी बहनों प्रिया और नम्रता के साथ पोज देते हुए तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

कैप्शन में एक्टर ने लिखा: "मेरे जीवन में महिलाएं मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. उनका प्यार, देखभाल और ताकत मेरे लिए सब कुछ है. मेरे प्रियजनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं". इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. कमेंट में खूबसूरत लिखते हुए रिएक्शन दिया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो  संजय आगामी एक्शन-हॉरर कॉमेडी “द भूतनी” में अभिनय करने के लिए तैयार हैं, जो 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया, और इसने भयानक कथानक की एक झलक पेश की, जिसमें सनी सिंह को एक्ट्रेस पलक तिवारी द्वारा निभाए गए अपने प्यार को मौनी द्वारा चित्रित एक अलौकिक शक्ति से वापस पाने की बेताबी से कोशिश करते हुए दिखाया गया. पहले “द वर्जिन ट्री” शीर्षक वाली इस फिल्म को अब “द भूतनी” के रूप में रीब्रांड किया गया है. सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जो महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

उनके पास अक्षय कुमार के साथ “वेलकम टू द जंगल” भी है. सीक्वल में लारा दत्ता, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और तुषार कपूर सहित अन्य कलाकार शामिल हैं. संजय प्रेम द्वारा निर्देशित ध्रुव सरजा-स्टारर "केडी: द डेविल" में भी दिखाई देंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com