
दोनों बच्चों और पत्नी के साथ संजय दत्त.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तोरबाज' की शूटिंग शुरू
पूरी फैमिली के साथ किर्गिस्तान में हैं संजय दत्त
गिरीश मलिक हैं फिल्म के निर्देशक
फिर सुर्खियों में आईं संजय दत्त की बेटी, Viral Photo में ग्लैमरस लुक में दिखीं
रविवार को अभिनेता ने किर्गिस्तान के बिश्केक में अपनी नई फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग शुरू की है. संजय ने दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "नया दिन, नई फिल्म. 'तोरबाज'." इनमें से एक तस्वीर में वह भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और दूसरी में संजय आरती करते दिखाई दे रहे हैं.
सलमान और शाहरुख को तो नहीं लेकिन संजय दत्त को हो गया उम्र से जुड़ा यह एहसासNew day, new film. #Torbaaz pic.twitter.com/kBieSQJQMx
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 17, 2017
उनकी पत्नी मान्यता ने भी सेट पर संजय दत्त के साथ पहली सेल्फी पोस्ट की है.
बताया जा रहा है कि गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर अफगानिस्तान में निर्मित होगी. फिल्म निर्माता राहुल मित्रा बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि वह बिश्केक के सुंदर शहर में शून्य से 10 डिग्री कम तापमान का आनंद ले रहे हैं.
VIDEO: संजय दत्त से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं