विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

PHOTOS: संजय दत्त ने शुरू की 'तोरबाज' की शूटिंग, फैमिली के साथ यूं गुजार रहे वक्त

रविवार को अभिनेता ने किर्गिस्तान के बिश्केक में अपनी नई फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग शुरू की है. संजय ने दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "नया दिन, नई फिल्म. 'तोरबाज'."

PHOTOS: संजय दत्त ने शुरू की 'तोरबाज' की शूटिंग, फैमिली के साथ यूं गुजार रहे वक्त
दोनों बच्चों और पत्नी के साथ संजय दत्त.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों किर्गिस्तान में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दत्त ने सोमवार को पत्नी मान्यता और दोनों जुड़वा बच्चे इकरा और शहरान के साथ तस्वीरें साझा की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जब मेरे पास ये हैं, तो मेरे पास सबकुछ है." बता दें, संजय यहां फैमिली वेकेशन के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग भी कर रहे हैं.

फिर सुर्खियों में आईं संजय दत्त की बेटी, Viral Photo में ग्लैमरस लुक में दिखीं
 
रविवार को अभिनेता ने किर्गिस्तान के बिश्केक में अपनी नई फिल्म 'तोरबाज' की शूटिंग शुरू की है. संजय ने दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "नया दिन, नई फिल्म. 'तोरबाज'." इनमें से एक तस्वीर में वह भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और दूसरी में संजय आरती करते दिखाई दे रहे हैं.सलमान और शाहरुख को तो नहीं लेकिन संजय दत्त को हो गया उम्र से जुड़ा यह एहसास

उनकी पत्नी मान्यता ने भी सेट पर संजय दत्त के साथ पहली सेल्फी पोस्ट की है.
 
बताया जा रहा है कि गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर अफगानिस्तान में निर्मित होगी. फिल्म निर्माता राहुल मित्रा बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि वह बिश्केक के सुंदर शहर में शून्य से 10 डिग्री कम तापमान का आनंद ले रहे हैं.

 VIDEO: संजय दत्त से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com