
'दस का दम' में सलमान खान ने खोला राज़
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'रेस 3' के प्रमोशन में बिजी सलमान खान
'दस का दम' में खोला जिंदगी से जुड़ा राज़
मां करती हैं घर आने का इंतजार : सलमान
सलमान खान ने खोला राज, जब रात को उनके पेट में हुई गुड़-गुड़ तो गटर...
एक्टर ने बताया कि हम हमेशा ही अपने काम में व्यस्त रहते हैं और अक्सर ही देर रात घर लौटते हैं. एक मॉमी बॉय होने के नाते, सलमान खान की मां आज तक, हमेशा ही उनका इंतजार करती हैं और उन्हें घर सुरक्षित वापस आते हुए देखने के लिए खिड़की पर खड़ी रहती हैं. एक अच्छे बेटे होने के नाते, जब भी सलमान की योजना रात में घर वापस न आने की होती है या जब वह सफर कर रहे होते हैं, तो वह अपनी मां को खबर देते रहते हैं. यह साफ तौर पर इन दोनों के बीच का रिश्ता दर्शाता है. एक परिवारिक व्यक्ति होने के नाते, सलमान खान को अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है और वह कभी भी उनके साथ होने का मौका नहीं चूकते हैं.
सलमान की एक्ट्रेस ने जैकलिन को किया KISS, तो पब्लिक बोली- 'दिखावा है ये सब'
सेट से जुड़े स्रोत ने बताया, "यह निश्चित तौर पर सलमान खान के लिए एक प्यारा पल था जब उन्होंने शो में ऐसे अंदरूनी पलों के बारे में बातें शेयर की. इस प्रकार से, वह अपने उन फैंस तक भी पहुंच रहे हैं जो उन्हें प्यार और दुलार करते हैं. अपने बेटे के वापस आने का इंतजार करने के लिए बस खिड़की पर खड़े रहना, एक मां और बेटे के बीच का सबसे प्यारा पल है."
आम्रपाली दुबे ने सलमान के ‘स्वैग से स्वागत’ पर इस झकास अंदाज में दिखाईं अदाएं, वीडियो हुआ वायरल
बता दें, 'दस का दम' हर सोमवार और मंगलवार, रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं