बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोश्ल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दबंग खान अकसर अपने वीडियो के जरिए फैन्स को कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर जागरूक भी करते रहते हैं. लॉकडाउन में सलमान खान (Salman Khan Video) लगातार अपने गानों से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में सलमान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर के भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) उन्हें चुप करवाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) के साथ आयुष शर्मा और उनकी बहन अर्पिता भी नजर आ रही हैं. वहीं, आयुष (Ayush Sharma) की गोद में आहिल सलमान खान से माइक छीनकर उन्हें कह रहे हैं, "स्टॉप इट." जिस पर एक्टर हंसते हुए कहते हैं, "आई स्टॉप इट." सलमान और आहिल के इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है. वीडियो में बार-बार आहिल माइक में 'स्टॉप इट' कहे जा रहे हैं.
आहिल (Ahil Sharma) का यह क्यूट वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्दी ही राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) और एक्टर रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे. फिल्म में सलमान खान एक पुलिस वाले का रोल निभाएंगे. इसके अलावा सलमान खान का जैकलीन फर्नांडिस के साथ हाल ही में 'तेरे बिना (Tere Bina)' गाना रिलीज हुआ है, यह सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं