विज्ञापन

सिकंदर से पहले मार्केट में आया सलमान खान का हमशक्ल, तेरे नाम स्टाइल में किया खतरनाक डांस,तो लोग बोले- सलमान खान फ्रॉम दराज

सलमान खान की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. लोग उन्हें कॉपी करने की खूब कोशिश करते हैं. सलमान के ऐसे ही एक डुप्लीकेट की वीडियो वायरल हो रही है.

सिकंदर से पहले मार्केट में आया सलमान खान का हमशक्ल, तेरे नाम स्टाइल में किया खतरनाक डांस,तो लोग बोले- सलमान खान फ्रॉम दराज
salman khan lookalike सलमान खान के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर छाए हुए हैं. सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. सलमान खान का इस समय खूब बज बना हुआ है. इसी बीच उनके फैंस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. सलमान के एक डुप्लीकेट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो उनकी फिल्म तेरे नाम के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सलमान की तरह स्टेप करता हुआ ये शख्स बहुत अजीब लग रहा है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

सलमान खान का डुप्लीकेट


सलमान खान के डुप्लीकेट ने उनकी तरह तेरे नाम का लुक रखा हुआ है. उनके लंबे और स्ट्रेट बाल हैं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पहनी हुई है. वो सलमान की फिल्म तेरे नाम के गाने जोगिया पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वो स्टेप तो सलमान खान की तरह कर रहे हैं लेकिन उन्हें देखकर आपकी हंसी जरुर छूट जाएगी. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग तो सलमान खान का चाइना वर्जन कह रहे हैं.

लोगों की छूटी हंसी

सलमान खान के डुप्लीकेट के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- लेकिन मुझे जापान वर्जन ज्यादा पसंद है. एक ने लिखा- सलमान खान की थर्ड क्लास कॉपी. एक ने लिखा- सलमान खान फ्रॉम दराज. एक ने लिखा- मुझे पाकिस्तान वर्जन भी देखना है. एक ने लिखा- इसे देखकर तो मेरी हंसी ही नहीं रुक रही है.

सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. 30 मार्च को रिलीज होने जा रही सिकंदर की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फिल्म एडवांस बुकिंग से ठीक-ठाक कमाई भी कर रही है. अब देखना होगा संडे को रिलीज हो रही ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: