बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं. वैसे तो सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिटनेस से कभी समझौता नहीं करते. लेकिन इन दिनों सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सर्तक नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपने पैरों की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में जैसे ही सलमान का पेट डॉग उनके पास आता है तो सलमान उस पर प्यार जताने लगते हैं.
ट्विंकल खन्ना पहुंचीं जयपुर, फिर खुशी में गाया यह गाना, Video हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान अपनी टांगों को स्ट्रेच करते नजर आ रहे हैं. लेकिन एकसरसाइज करते हुए बीच में सलमान खान (Salman Khan) का पेट डॉग डोडो आ जाता है. डोडो को देखते ही सलमान स्ट्रेचिंग छोड़ उसके साथ मस्ती करना शुरु कर देते हैं. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, 'केवल मजबूत होना काफी नहीं, लचीला होना भी जरूरी है.' सलमान (Salman Khan) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे ने नए अंदाज से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) की सफलता के बाद अपनी फिटनेस और लुक्स पर काफी ध्यान दे रहे हैं. तभी तो वो रोजाना अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से जिम की वीडियोज और फोटोज शेयर करते नजर आ जाते हैं. मंगलवार को भी सलमान खान जिम की एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें सलमान अपने बॉडीगार्ड्स को अपने पैरों पर उठाकर उनके भार के साथ एकसरसाइज कर रहे थे. उनका ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा था.
सलमान खान की दोस्त ने मारी ऐसी किक, सभी हुए हैरान...देखें Video
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं. अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान-सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की जोड़ी अपना जलवा दिखाने को तैयार है. इस फिल्म को डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट करने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं