विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

Salman Khan ने फैन्स को किया इशारा- अब घर जाओ, मुझे सोना है; देखें Video

सलमान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर आकर अपने फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया. फैन्स का धन्यवाद देने के बाद उन्होंने इशारों में कहा कि अब उन्हें नींद आ रही है.

Salman Khan ने फैन्स को किया इशारा- अब घर जाओ, मुझे सोना है; देखें Video
गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकली पर सलमान खान.
नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में सजा काट रहे सलमान खान को शनिवार को जमानत मिली. बेल मिलने के बाद वह जोधपुर से मुंबई पहुंचे. बताया जा रहा है कि सलमान खान रात 8:15 बजे अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. घर पहुंचे ही सलमान खान के हजारों फैन्स की भीड़ उनके घर के सामने अपने सुपरस्टार का स्वागत करने के लिए खड़ी थी. तबरीबन 8.30 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी का पर्दा उठा और सलमान ने अपने फैन्स का हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर और सलाम ठोकर अभिवादन किया. फैन्स का धन्यवाद देने के बाद उन्होंने इशारों में कहा कि अब उन्हें नींद आ रही है.

सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचीं कटरीना कैफ, देखें Video
 
salman khan at gallaxy apartment

फैन्स को इशारा करते सलमान खान.


सलमान खान को बेल मिलने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर ऐसे मनाया जश्न, बोले- टाइगर आजाद है

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान खान को जोधपुर जेल में नींद नहीं आई थी. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैन्स को मानो इशारों में कह रहे हैं कि अब घर जाओ क्योंकि मुझे नींद आ रही है.
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


बता दें, गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे सलमान खान के साथ बालकनी पर उनका परिवार मौजूद रहा. सलमान खान ने छोटी बहन अर्पिता खान के बेटे आहिल शर्मा को गोद में उठाया था. उनके पिता सलीम खान और मां सलीमा खान भी बालकनी में खड़े दिखाई दिए. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी यहां नजर आए.

देखें तस्वीरें...
salman khan at gallaxy apartment

भांजे आहिल शर्मा के साथ सलमान खान.

salman khan at gallaxy apartment

सलमान खान.

salman khan at gallaxy apartment

फैन्स का अभिवादन करते सलमान खान.


जैसे ही सलमान खान घर पहुंचे, वैसे ही बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने आए. कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण धवन, प्रभुदेवा से लेकर कई सेलेब्स देर रात गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. सलमान खान की आगामी फिल्म 'रेस 3' के सभी स्टार्स को उनके घर के बाहर देखा गया.


VIDEO: जोधपुर से मुंबई पहुंचे सलमान खान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com