विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

गजनी एक्ट्रेस की बेटी को देख भूल जाएंगे तैमूर-राहा को, मम्मी ने ब्लॉकबस्टर देने के बाद छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया

सलमान खान और आमिर खान संग सुपरहिट फिल्में दे चुकीं आसिन ने फिल्म इंडस्ट्री बहुत पहले ही छोड़ दी है और अब वह एक बेटी की मां हैं. असिन की बेटी अब बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गई हैं.

गजनी एक्ट्रेस की बेटी को देख भूल जाएंगे तैमूर-राहा को, मम्मी ने ब्लॉकबस्टर देने के बाद छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया
बेहद प्यारी है असीन की बेटी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकीं एक्ट्रेस असिन  शादी के बाद से फिल्मों से दूर हैं. आसिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी रचाई थी और शादी से एक साल पहले उनकी आखिरी फिल्म ऑल इज वेल (2015) रिलीज हुई थी. इसके बाद असिन फिर किसी फिल्म में नहीं दिखीं. आसिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह अपनी बेटी की तस्वीरें ही शेयर करती हैं. असिन की 7 साल की बेटी की मां हैं. आसिन ने बेटी के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. असिन की बेटी मौजूदा साल में 8 साल की होने वाली हैं.

इतनी बड़ी हो गई असिन की बेटी
गौरतलब है कि असिन और राहुल के तलाक की चर्चा भी खूब हुई थी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों को झूठा करार दिया था. असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से साल 2016 में शादी रचाई थी और 24 अक्टूबर 2017 में असिन के घर एक नन्हीं परी अरिन ने जन्म लिया था. असिन के मुताबिक उनकी बेटी अरिन काफी टैलेंटड हैं और नई-नई चीजों को करने में उनकी दिलचस्पी है. असिन की बेटी दिखने में अपने पापा पर हैं. आसिन ने अरिन के बचपन से ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरू कर दी थी. आसिन ने पति के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट भी शेयर की थी. आसिन ने पिछला पोस्ट अपनी बेटी के बर्थडे के मौके पर (अक्टूबर, 2024) में किया था. इसके बाद से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है.

बॉलीवुड में की इतनी फिल्में

असिन के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2001 में मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयाकांतन वाका से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. असिन की हिंदी डेब्यू फिल्म गजनी (2008) है, जिसमें वह आमिर खान के अपोजिट नजर आई थीं. आसिन तमिल, तेलुगू सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. गजनी के बाद आसिन ने सलमान खान के साथ रेडी भी की है. आसिन ने हाउसफुल 2, अजय देवगन के साथ फिल्म बोल बच्चन, अक्षय कुमार संग फिल्म खिलाड़ी 786 और अभिषेक बच्चन संग आखिरी फिल्म ऑल इज वेल (2015) की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com