विज्ञापन

270 करोड़ का बजट, 700 करोड़ की कमाई, 365 दिन से टॉप पर बनी हुई है ये एक्शन फिल्म- देखी क्या?

"खानसार" की दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बना दिया. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. फिल्म ने ऐसा सरप्राइज दिया है कि फैंस अब "सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व" का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

270 करोड़ का बजट, 700 करोड़ की कमाई, 365 दिन से टॉप पर बनी हुई है ये एक्शन फिल्म- देखी क्या?
हर प्लेटफॉर्म पर सालार का जलवा
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स की "सलार: पार्ट 1 – सीजफायर" ने आते ही तूफान ला दिया. प्रशांत नील के डायरेक्शन और प्रभास की दमदार परफॉर्मेंस ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. ये फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाने के बाद OTT पर भी छा गई और एक अलग ही पहचान बनाई. लगातार 366 दिनों तक ट्रेंड करके इसने अपना जलवा हर प्लेटफॉर्म पर कायम रखा. "सलार: पार्ट 1 – सीजफायर (हिंदी)" के शानदार 1 साल पूरे होने पर प्रभास ने आभार जताया और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जियो हॉटस्टार पर 'सलार: सीजफायर' को मिल रहे प्यार से मैं बेहद खुश हूं. खानसार में जल्द ही कदम रखने का और इंतजार नहीं कर सकता."

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए "सलार: पार्ट 1 – सीजफायर" के 1 साल का जश्न मनाया.

"सलार: पार्ट 1 – सीजफायर" ने हिंदी टीवी प्रीमियर में कई रिकॉर्ड तोड़े. इस फिल्म को ओटीटी पर 30 मिलियन व्यूअर्स ने देखा. बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने और OTT पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में बने रहने के बाद अब सैटेलाइट रिलीज में भी "सलार" ने इतिहास रच दिया.

"खानसार" की दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बना दिया. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. फिल्म ने ऐसा सरप्राइज दिया है कि फैंस अब "सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व" का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 2026 में रिलीज होने वाली है. फिल्म की सीक्वल से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com