
भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट (Cricket) से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. एमएस धोनी (MS Dhoni Retirement) ने इसकी घोषणा अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है और इस खबर के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. आज सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए.' इस तरह एमएस धोनी ने अपने फैन्स को यह चौंकाने वाली खबर दी. यही नहीं, एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने भी इस पर रिएक्शन दिया है और हार्ट की इमोजी बनाई है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Retirement) की रिटायरमेंट की पोस्ट पर कमेंट किया है. 'लव यू माही भाई...हमें गर्व के पल देने के लिए धन्यवाद.'
No retirement from our hearts#MSDhoni @msdhoni pic.twitter.com/SMRA15L00L
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 15, 2020
वहीं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा है कि आप हमारे दिलों से कभी रिटायर नहीं होंगे.
Nooooo !!!
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 15, 2020
You've always known the best ..
Thanks for the entertainment ???????????? #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/0Jwqb4hgaT
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं