विज्ञापन

सैयारा की एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बचपन की फोटो, तस्वीर देख कहेंगे ये तो बचपन से ही कलाकार थी

सैयारा के रिलीज होने के बाद नेशनल क्रश बन चुकी अनीत पड्डा बचपन में भी काफी सुंदर और टैलेंटेड थी. उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सैयारा की एक्ट्रेस अनीत पड्डा के बचपन की फोटो, तस्वीर देख कहेंगे ये तो बचपन से ही कलाकार थी
अनीत पड्डा को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने कमाई के साथ साथ पॉपुलैरिटी के भी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मोहित सूरी की इस फिल्म में न्यूकमर अहान पांडे और अनीत पड्डा की जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. खासतौर पर इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अनीत पड्डा को नया नेशनल क्रश कहा जाने लगा है. कहा जा रहा है कि अनीत की एक्टिंग इतनी पसंद की गई है कि उन्हें तीन फिल्मों के ऑफर तक मिल गए हैं. 22 साल की अनीत पड्डा दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रह चुकी हैं और जीसस एंड मेरी में उन्होंने पढ़ाई की है. जानने वाले कहते हैं कि अनीत बचपन में भी एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं. उनकी बचपन की फोटो इस बात की गवाह है.

बचपन में ही स्टेज पर कम्फर्टेबल थीं अनीत

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस फोटो में छोटी सी अनीत परी के कॉस्ट्यूम में हाथ में माइक लेकर स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही हैं. ये उनका पहला स्टेज परफॉरमेंस था जिसने उनकी एक्ट्रेस बनने की चाहत को पंख दिए. इसके बाद स्कूल और कॉलेज के मंच पर भी अनीत ने कई तरह के परफॉरमेंस दिए.अनीत की फैमिली एक मिडिल क्लास फैमिली है और परिवार ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया है. मुंबई में ढेर सारे विज्ञापन करने के बाद अनीत कुछ फिल्मों में दिखाई दीं और आखिरकार उन्हें बड़ी फिल्म सैयारा मिली.

सलाम वैंकी में मिला था पहला रोल

अनीत की निजी लाइफ की बात करें तो वो पंजाब के अमृतसर में 14 नवंबर 2002 में पैदा हुईं. बचपन में ही उन्हें लाइमलाइट में रहने का शौक था. इंस्टाग्राम पर शेयर किए जा रहे कुछ फोटो दिखाते हैं कि वो बचपन से ही लाइमलाइट का शौक रखती थीं.

दिल्ली में ग्रेजुएशन करने के बाद अनीत बॉलीवुड में अपनी किस्मत बनाने के लिए मुंबई पहुंच गईं. यहां उन्होंने डेरी मिल्क और कई तरह के विज्ञापन भी किए. अनीत को पहला ब्रेक 2022  सलाम वैंकी के जरिए मिला. इसके बाद अनीत ने अमेजन प्राइम की सीरीज बिग गर्ल डोन्ट क्राई में रोही का किरदार निभाया. ये एक छोटा सा रोल था, लेकिन लोगों को अनीत का फ्रेश चेहरा और मासूमियत पसंद आई. इसके बाद मोहित सूरी ने उन्हें सैयारा के लिए साइन किया और बतौर लीड एक्ट्रेस अनीत को एक सही राह मिली. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com