
डॉक्टर रख्माबाई फिल्म का सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रख्माबाई हमेशा महिलाओं के हितों के लिए लड़ती रहीं
डायरेक्टर अनंत महादेवन ने डॉक्टर रख्माबाई पर बनाई है मराठी फिल्म
फिल्म में रख्माबाई का किरदार तनिष्ठा चटर्जी निभा रही हैं
देखें फोटो : Rukhmabai बनीं एक्ट्रेस के सांवले रंग का उड़ चुका मजाक
फिल्म में रख्माबाई का किरदार तनिष्ठा चटर्जी निभा रही हैं और दिलचस्प यह कि वह साड़ी पहनकर और पूरे पारंपरिक अंदाज में लंदन में डॉक्टरी करती नजर आ रही हैं. वाकई ऐसे 1889 में विदेश जाकर डॉक्टरी करना किसी महिला के लिए आसान बात नहीं थी. हालांकि रख्माबाई बेशक डॉक्टर बन गईं लेकिन उन्होंने महिलाओं के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा. तभी तो उन्होंने न सिर्फ अन्य महिलाओं बल्कि खुद के साथ होने वाली ज्यादतियों का भी खुलकर जवाब दिया.
यह भी पढ़ें : A Hindu Lady के नाम से लिखती थीं Rukhmabai, मेडिसिन की पढ़ाई के लिए जुटाया था फंड
फिल्म की टीजर देखकर एहसास हो जाता है कि डायरेक्टर अनंत नारायण महादेवन पुराने जमाने का एहसास पैदा करने में पूरी तरह सफल रहे हैं. तनिष्ठा इस तरह के रोल करने में माहिर हैं. टीजर में वे जबरदस्त और नेचुरल एक्टिंग करती नजर भी आ रही हैं. वैसे भी रख्माबाई पर बनी यह फिल्म दुनिया भर के फिल्म समारोहों में अपना जलवा दिखा चुकी है और भारत में रिलीज का इंतजार कर रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं