डॉक्टर रख्माबाई फिल्म का सीन
नई दिल्ली:
भारत की पहली महिला डॉक्टर बनना आज के दौर में आसान बात लग सकती है लेकिन जिस दौर में रख्माबाई ने यह करिश्मा कर दिखाया, उस समय डॉक्टरी तो दूर पढ़ाई तक की लड़कियों के लिए मनाही हुआ करती थी. लेकिन रख्माबाई सात समंदर पार करके विदेश गईं और उन्होंने वहां डॉक्टरी की पढ़ाई की और वह भी फिरंगियों के साथ. बॉलीवुड डायरेक्टर अनंत महादेवन ने अपनी मराठी फिल्म ‘डॉक्टर रख्माबाई’ में भारत की इस पहली लेडी डॉक्टर की दास्तान और संघर्ष को दिखाया है.
देखें फोटो : Rukhmabai बनीं एक्ट्रेस के सांवले रंग का उड़ चुका मजाक
फिल्म में रख्माबाई का किरदार तनिष्ठा चटर्जी निभा रही हैं और दिलचस्प यह कि वह साड़ी पहनकर और पूरे पारंपरिक अंदाज में लंदन में डॉक्टरी करती नजर आ रही हैं. वाकई ऐसे 1889 में विदेश जाकर डॉक्टरी करना किसी महिला के लिए आसान बात नहीं थी. हालांकि रख्माबाई बेशक डॉक्टर बन गईं लेकिन उन्होंने महिलाओं के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा. तभी तो उन्होंने न सिर्फ अन्य महिलाओं बल्कि खुद के साथ होने वाली ज्यादतियों का भी खुलकर जवाब दिया.
यह भी पढ़ें : A Hindu Lady के नाम से लिखती थीं Rukhmabai, मेडिसिन की पढ़ाई के लिए जुटाया था फंड
फिल्म की टीजर देखकर एहसास हो जाता है कि डायरेक्टर अनंत नारायण महादेवन पुराने जमाने का एहसास पैदा करने में पूरी तरह सफल रहे हैं. तनिष्ठा इस तरह के रोल करने में माहिर हैं. टीजर में वे जबरदस्त और नेचुरल एक्टिंग करती नजर भी आ रही हैं. वैसे भी रख्माबाई पर बनी यह फिल्म दुनिया भर के फिल्म समारोहों में अपना जलवा दिखा चुकी है और भारत में रिलीज का इंतजार कर रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
देखें फोटो : Rukhmabai बनीं एक्ट्रेस के सांवले रंग का उड़ चुका मजाक
फिल्म में रख्माबाई का किरदार तनिष्ठा चटर्जी निभा रही हैं और दिलचस्प यह कि वह साड़ी पहनकर और पूरे पारंपरिक अंदाज में लंदन में डॉक्टरी करती नजर आ रही हैं. वाकई ऐसे 1889 में विदेश जाकर डॉक्टरी करना किसी महिला के लिए आसान बात नहीं थी. हालांकि रख्माबाई बेशक डॉक्टर बन गईं लेकिन उन्होंने महिलाओं के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा. तभी तो उन्होंने न सिर्फ अन्य महिलाओं बल्कि खुद के साथ होने वाली ज्यादतियों का भी खुलकर जवाब दिया.
यह भी पढ़ें : A Hindu Lady के नाम से लिखती थीं Rukhmabai, मेडिसिन की पढ़ाई के लिए जुटाया था फंड
फिल्म की टीजर देखकर एहसास हो जाता है कि डायरेक्टर अनंत नारायण महादेवन पुराने जमाने का एहसास पैदा करने में पूरी तरह सफल रहे हैं. तनिष्ठा इस तरह के रोल करने में माहिर हैं. टीजर में वे जबरदस्त और नेचुरल एक्टिंग करती नजर भी आ रही हैं. वैसे भी रख्माबाई पर बनी यह फिल्म दुनिया भर के फिल्म समारोहों में अपना जलवा दिखा चुकी है और भारत में रिलीज का इंतजार कर रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं