
'डॉक्टर रख्माबाई' फिल्म के एक सीन में टॉम आल्टर और तनिष्ठा चटर्जी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मराठी फिल्म है डॉक्टर रख्माबाई
अनंत महादेवन ने की है डायरेक्ट
भारत दाभोलकर भी हैं फिल्म में
यह भी पढ़ें : सिनेमा जगत के पितामह वी. शांताराम को गूगल ने डूडल बनाकर किया याद
‘डॉक्टर रख्माबाई’ न सिर्फ भारत की पहली प्रैक्टिसिंग लेडी डॉक्टर थीं, बल्कि वे महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने के मामले में भी अव्वल रहीं. अपने बागी तेवरों की वजह से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. रख्माबाई राऊत की शादी सिर्फ 11 साल की उम्र में दादाजी भीकाजी से हो गई थी. रख्माबाई ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया और दादाजी के साथ रहने से इनकार भी कर दिया था. इसको लेकर काफी मुकदमेबाजी भी हुई. लेकिन रख्माबाई अपने फैसले पर डटी रहीं और पढ़ाई जारी रखी.
यह भी पढ़ें : अनसूया साराभाई को इस अंदाज में गूगल ने किया याद, मजदूरों के हित में लड़ी थी लंबी लड़ाई
यह भी पढ़ें : कौन हैं डा. रुखमाबाई राउत, जिनका गूगल ने बनाया है डूडल
मराठी फिल्म ‘डॉक्टर रख्माबाई’ में उनके इसी संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म के टीजर में उनके विदेश जाकर पढ़ने और संघर्ष को दिखाया गया है. रख्माबाई की किरदार मंजी हुई अदाकारा तनिष्ठा चटर्जी निभा रही हैं. टीजर में दिखाया गया है कि जब रख्माबाई पहली बार डेडबॉडी को देखती हैं तो उनको उल्टी आ जाती है. उनके साथ टॉम आल्टर और भारत दाभोलकर नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : 'कथक क्वीन' सितारा देवी को गूगल ने डूडल बनाकर दिया सम्मान
हालांकि कहा जा रहा है फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म को विभिन्न फिल्म फेस्टिवलों में काफी सराहा गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...