विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बीच RJ माहवेश ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- झूठ, लालच और फरेब...

धनाश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल के कथित तौर पर आरजे माहवेश को डेट करने की खबरें हैं. 

धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बीच RJ माहवेश ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- झूठ, लालच और फरेब...
आरजे माहवेश का क्रिप्टिक पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा को स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में 4.5 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गए हैं. इसी बीच आरजे महावेश ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट एक बार फिर शेयर किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आरजे माहवेश को लेकर अफवाह है कि वह युजवेंद्र चहल को डेट कर रही हैं. वहीं कुछ कुछ हफ्तों पहले उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान आरजे महवश टीम इंडिया के लिए चीयर करते हुए बी नजर आई थीं. 

आरजे माहवेश ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने लाल दिल वाला प्रिंटेड ट्रांसपेरेंट श्रग और ब्लैक बेल्ट पहना हुआ है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने ध्यान खींचने वाला कैप्शन लिखा, झूठ,लालच और फरेब से परे हैं... खुदा का शुक्र आईने आज भी खड़े हैं. इस पोस्ट को युजवेंद्र चहल ने लाइक किया है. 

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने 2020 में शादी की, लेकिन अब पिछले ढाई साल से दोनों अलग रह रहे थे. जबकि कुछ समय पहले दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसकी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अंतिम फैसला 20 मार्च यानी आज सकता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह फैसला खास तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपकमिंग सत्र को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है क्योंकि युजवेंद्र चहल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com