18 अगस्त को शादी के बंधन में बंधे रिया और शिवम.
नई दिल्ली:
'रागिनी MMS 2.2' सीरीज की एक्ट्रेस रिया सेन की लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो वायरल हो गई है. इसमें हनीमून पर प्राग गईं रिया पति शिवम तिवारी के साथ लिप-लॉक करती दिख रही हैं. तस्वीर में कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. दोनों प्राग की किसी रेस्टोरेंट में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ragini MMS की एक्ट्रेस रिया सेन ने डायरेक्टर को कहा, 'नहीं कर सकती ऐसे सीन...'
बता दें कि, रिया सेन ने पिछले महीने की 18 तारीख को ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी की थी. यह वेडिंग पूरी तरह से प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें कपल के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. रिया की बहन रायमा सेन ने शादी की तस्वीरें जारी की थी, इसमें बंगाली दुल्हन बनीं रिया बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
रिया 'स्टाइल', 'कयामत', 'झंकार बीट्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्मों में खास पहचान बनने में नाकामयाब रहीं रिया सेन अब वेब सीरीज का सहारा लेने को तैयार हैं. जल्द ही वे एकता कपूर की नई वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2.2' में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. इस वेब सीरीज में रिया के अलावा करिश्मा शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता और निशांत मल्कानी नजर आने वाले हैं. खबरे हैं कि इसमें रिया ने इंटीमेट सीन्स देने से मना कर दिया था.
VIDEO: 'डैडी' अर्जुन रामपाल से खास मुलाकात. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: Ragini MMS की एक्ट्रेस रिया सेन ने डायरेक्टर को कहा, 'नहीं कर सकती ऐसे सीन...'
यह भी पढ़ें: यह क्या... रिया सेन ने चुपके से कर ली बॉयफ्रेंड से शादी! देखें फोटो
बता दें कि, रिया सेन ने पिछले महीने की 18 तारीख को ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी की थी. यह वेडिंग पूरी तरह से प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें कपल के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. रिया की बहन रायमा सेन ने शादी की तस्वीरें जारी की थी, इसमें बंगाली दुल्हन बनीं रिया बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
— raima sen (@raimasen) August 18, 2017
रिया 'स्टाइल', 'कयामत', 'झंकार बीट्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्मों में खास पहचान बनने में नाकामयाब रहीं रिया सेन अब वेब सीरीज का सहारा लेने को तैयार हैं. जल्द ही वे एकता कपूर की नई वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2.2' में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई देंगी. इस वेब सीरीज में रिया के अलावा करिश्मा शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता और निशांत मल्कानी नजर आने वाले हैं. खबरे हैं कि इसमें रिया ने इंटीमेट सीन्स देने से मना कर दिया था.
VIDEO: 'डैडी' अर्जुन रामपाल से खास मुलाकात. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...