
'मिसज कौशिक की पांच बहुएं' में नजर आई थीं रीता भादुड़ी (रीता भादुड़ी)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रीता भादुड़ी का आज हुआ है निधन
टेलीविजन सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर
ढेरों बॉलीवुड फिल्में भी की हैं
आम्रपाली दुबे ने दिखाए ऐसे लटके-झटके, बेकाबू होकर स्टेज पर चढ़ गया ये शख्स और फिर...देखें Video
विभा छिब्बर ने बताया, "मैंने जिन भी सितारों के साथ काम किया है, उनमें रीता भादुड़ी सबसे सीनियर एक्ट्रेस थीं. 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' में उन्होंने मेरी समधन का किरदार निभाया था. वे अपने महीने भर तक चले कैमियो में हमारे साथ ही रहीं और पूरी टीम के साथ उनकी बॉन्डिंग कमाल की थी. वे बहुत ही खामोश रहती थीं और सेट पर कभी किसी को इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि वे सीनियर एक्ट्रेस हैं. वे से पर सबके साथ दोस्त की तरह पेश आती थीं."
Miss Pooja ने यूके में मचाया ऐसा धमाल, फैन्स हो गए क्रेजी, भीड़ देखकर सपना चौधरी को जाएंगे भूल...देखें Video
विभा छिब्बर ने बताया, "वे हफ्ते में एक या दो बार घर से नॉन वेज डिश बनाकर लाती थीं, और सबको खिलाती थीं. उन्हें खाना बनाना बेहद पंसद था. मैं अकसर कहती रहती हूं कि उनका दिल बहुत बड़ा है." उनका एक्टिंग के बारे में विभा ने बताया कि वे कमाल की अदाकारा थीं. वे बताती है, "वे सेट पर बहुत ही रिलैक्स्ड रहती थीं. वे समय की पाबंद थीं. आज हमने वाकई एक महान कलाकार को खो दिया है."
बादशाह के 'तेरे नाल नचना...' गाने पर बच्चों का धमाल, डांस फ्लोर पर लगाई आग... देखें Video
रीता भादुड़ी का जन्म 4 नवंबर, 1955 को लखनऊ में हुआ था. साल 1968 से वह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं. अपने पांच दशक के करियर में रीता 'कभी हां कभी ना', 'क्या कहना', 'दिल विल प्यार व्यार' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है....और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं