विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा की जयंती पर ऋषि कपूर ने किया याद, ट्वीट कर लिखी भावुक बातें

दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा की 73वीं जयंती के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने अच्छे दोस्त को याद किया.

बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा की जयंती पर ऋषि कपूर ने किया याद, ट्वीट कर लिखी भावुक बातें
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा की 73वीं जयंती के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने अच्छे दोस्त को याद किया. ऋषि ने मंगलवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने विनोद मेहरा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, एक और दोस्त जो बहुत जल्दी चला गया. हम अच्छे दोस्त थे, लेकिन हमने एक साथ कभी काम नहीं किया. जब वह निर्देशक बने तो मैं उनका हीरो था लेकिन वह फिल्म 'गुरु देव' को पूरा नहीं कर सके. हैप्पी बर्थडे विनोद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

विनोद मेहरा ने वर्ष 1970 के बाद से 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. वे 1958 में 'रागिनी' फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. 1971 में उन्होंने 'एक थी रीटा' के साथ एक्टर के तौर पर करियर शुरू किया.

विनोद मेहरा को राजेश खन्ना के हाथों झेलनी पड़ी थी शिकस्त, रेखा से दोस्ती की वजह से रहे सुर्खियों में
 उनकी प्रमुख फिल्मों मं 'जानी दुश्मन', 'नागिन', 'घर', 'स्वर्ग नरक', 'कर्तव्य', 'साजन बिना सुहागन', 'एक ही रास्ता' और 'खुद्दार' जैसी फिल्मों के नाम आते हैं. 'अनुरोध', 'अमर दीप' और 'बेमिसाल' में भी उनके काम को खूब सराहा गया था. वर्ष 1990 में 45 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. 

VIDEO: अभिनेता रणवीर सिंह से ख़ास मुलाक़ात

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: