
वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर और ऋषि कपूर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल होने पर मिली प्रशंसा
ऋषि कपूर ने ट्वीट करके लिखी ये बातें
उन्होंने मजाकिया अंदाज में भी लिखा
Priya Prakash Varrier ने कर दिया अपनी चाहत का खुलासा, कहा- मैं चाहती हूं कि...
ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर प्रिया प्रकाश की आंख मारने वाली एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि 'इस लड़की के लिए मैं बड़ी स्टारडम की उम्मीद करता हूं, जिसका नाम प्रिया प्रकाश है. काफी आकर्षित होने के बावजूद मासूम दिखती है. माय डियर प्रिया, आने वाले टाइम में लोग तुम्हें देखने के लिए बेताब होंगे. गॉड ब्लेस यू.' ऋषि कपूर यही नहीं रुके, उन्होंने इस ट्वीट में मजाकिया अंदाज में आगे लिखा कि 'मेरे टाइम में नहीं आईं आप! क्यों? Lol'
I predict huge Stardom for this girl. Priya Warrier. So expressive,coy coquettish yet innocent. My dear Priya, you going to give all others in your age group a run for their money. God Bless and the best to you! Mere time mein naheen ayeen aap! Kyon? Lol pic.twitter.com/laYL1YE3Me
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 16, 2018
देखें वीडियो...
Priya Prakash Varrier को जिस गाने ने रातों-रात बनाया स्टार, उसी पर मामला दर्ज
ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए ताजा मुद्दों पर बयान देते रहे हैं. वह चाहे प्रिया वारियर हो या फिर पीएनबी घोटाले में हजारों करोड़ रुपए का घपला करने वाले बिजनेसमैन नीरव मोदी. हर मुद्दों पर अपनी राय रखने में वह कभी पीछे नहीं हटते.
इतना ही नहीं, यदि ऋषि किसी पर गुस्सा होते हैं तो उनपर खुलकर भड़ास भी निकालते हैं. फिलहाल इस बार उन्होंने प्रिया प्रकाश वारियर के वायरल होने पर काफी बड़ाई करते हुई दिखे और प्रिया के भविष्य को लेकर अपनी राय भी रखी. बता दें कि प्रिया का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया था, जिसके बाद हर कोई इस लड़की का मुरीद हो गया.
VIDEO: प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं